मदनगंज-किशनगढ़. किशनगढ़ में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इलाके के डागावाली गली से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया ।बाइक सवार शातिर बदमाशों ने दिन दहाड़े लाखों रूपए से भरा पर्स लूट लिया पर्स में तकरीबन 3 लाख 50 हजार रूपए से अधिक रकम थी, इसके साथ ही बताया जा रहा है कि एक सोने की चेन भी चोर ले कर मौके पर फरार हो गए। घटना की सूचना पूरी मार्बल नगरी में आग की तरह फैल गई। मदनगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। पुलिस उप अधीक्षक मौका मुआयना कर रही है। शहर के प्रमुख मार्गों पर नाकाबन्दी कर पुलिस बदमाशों की तलाश कर उन्हें पकडऩे का पूरा प्रयास कर रही है।