22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Cold Ajmer: सर्दी का कहर, जमीन पर ओस और आसमान में धुंध

सूरज निकलने के बावजूद ठंड के तेवर नर्म नहीं पड़े हैं। लोगों का वक्त धूप में ही बीत रहाहै।

Google source verification

अजमेर.

बर्फबारी (snowfall) और शीतलहर (cold breeze) से समूचा प्रदेश सर्दी से जकड़ा हुआ है। माउन्ट आबू, जोबनेर और फतेहपुर में पारा जमाव बिंदू के नीचे पहुंच गया है। अजमेर भी सोमवार को ठंड से ठिठुर रहा है। सुबह जमीन पर जबरदस्त ओस (dew drops), बर्फ (snow) और आसमान में हल्की धुंध (fog) दिखी। सूरज निकलने के बाद कुछ राहत मिली पर गलन ने चैन नहीं लेने दिया है। न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है।

Read More: New Year Celebration: करेंगे 2019 को बाय-बाय, होगा 2020 का वेलकम

बर्फीली ठंडक और शीतलहर ने अलसुबह से धूजणी छुड़ा दी। शहर में सुबह पर सैर पर जाने वाले भी कम नजर आए। लोग सिर से पैर तक गर्म कपड़ों (warm clothes) में लिपटने के बावजूद ठिठुरते रहे। सुबह 8 बजे सूरज निकलने के बावजूद ठंड के तेवर नर्म नहीं पड़े हैं। लोगों का वक्त धूप में ही बीत रहा है।

Read More:Innovation: पुलिस के लिए खास होगा 31 दिसंबर, हैरान रह जाएंगे आप

अलाव और हीटर ही सहारा

स्टेशन रोड, बस स्टैंड, बजरंगगढ़ चौराहा, वैशाली नगर, आदर्श नगर स्थित कई इलाकों में लोग झुंड में अलाव के सहारे बैठे देखे जा सकते हैं। घरों और दफ्तरों में भी हीटर (heater) सहारा बने हुए हैं। रात के तापमान (temprature)में करीब 8 से 9 डिग्री की गिरावट बनी हुई है। इससे रात (cold in night) को भी राहत नहीं मिल रही है। अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास बना हुआ है।

Read More: बाइक डिवाइडर से टकराने से पिता की मौत, बेटी घायल

अब तक सबसे ठंडा दिसंबर
अजमेर में साल 2019 का दिसंबर पिछले दस साल में सर्वाधिक ठंडा (cold december) रहा है। ऐसा पहली बार हुआ जबकि न्यूनतम पारा नीचे लुढ़ता हुआ 3.5 डिग्री पर पहुंच गया। इससे पहले साल 2009 में पारा 9.8, 2010 में 8.7, 2011 में 8.0, 2012 में 7.5, 2013 में 6.5, 2014 में 7.0, 2015 में 4.7, 2016 में 9.1, 2017 में दिसंबर में पारा 7.3, 2018 में 4.0 रहा था।

Read More: रेलवे स्टेशन की तरह बस स्टैंड पर भी मशीन से मिल सकेंगे टिकट

पिछले दिनों में पारा
26 दिसंबर-9.0
27 दिसंबर-4.0
28 दिसंबर-4.5
29 दिसंबर-3.5