अजमेर. राजस्थान गुर्जर महासभा जिला अजमेर की ओर से वैशाली नगर, देवनारायण मंदिर के पास रविवार को देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा का स्वागत किया गया। इस मौके पर होली स्नेह मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। महाभा के जिला अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा ने बताया कि नसीराबाद, पीसांगन व सवाईभोज में 28-28 करोड़ के आवासीय विद्यालय, सवाईभोज के पास तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 25 करोड़ की स्वीकृति, देवमाली में विकास कार्य व नसीराबाद में कॉलेज छात्राओं के लिए छात्रावास के लिए 4 करोड़ रुपए की स्वीकृत किए गए हैं। इसमें भडाणा ने खास योगदान दिया। कार्यक्रम में महंत सुरेशदास महाराज ने भी संबोधित किया। जयदीप, अंकित गुर्जर, कल्याण भढ़ाणा, रामलाल व सुरेश गुंजल व लक्ष्मण सिंह ने संचालन किया।