. एलिवेटेड रोड पर जल्द ही टू-वे यातायात शुरू किया जाएगा। हालांकि फिलहाल इसे बतौर ट्रायल शुरू किया जाएगा। इस व्यवस्था से बाटा तिराहा क्षेत्र से एलिवेटेड रोड पर चढ़ने वाला ट्रैफिक पूर्वानुसार पुरानी आरपीएससी पर उतर सकेगा। जीसीए और पुरानी आरपीएससी पर बड़े सर्किल बनाए जाएंगे। इसके लिए इन क्षेत्रों से अतिक्रमण हटा कर सड़क चौडी की जाएगी। जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने बुधवार को अफसरों के साथ रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न पॉइंट्स देखे।
यमंगलवार को आयोजित जिला सड़क एवं यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में रखे गए।जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर परीक्षण के तौर पर टू-वे ट्रैफिक को शुरू करने की सिफारिश की गई है। इसे लेकर एलिवेटेड रोड के गांधी भवन पॉइंट पर ट्रैफिक गुमटी बनाई जाएगी। पुरानी आरपीएससी स्थित टैगौर स्मारक पर बड़ा सर्किल बनेगा। इसी क्रम में मार्टिंडल ब्रिज तक डिवाइडर को पूरा जोड़ दिया जाएगा। जिसके बाद जीसीए चौराहे से यू-टर्न लेकर केसरगंज जाना होगा।
डिवाइडर-पार्किंग बनेंगे
एलिवेटेड रोड के नीचे के यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए डिवाइडर अथवा पार्किंग बनाने का प्रायोगिक परीक्षण किया जाएगा। कलक्ट्रेट में खड़े अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ सायं 6 बजे से कार्रवाई होगी। यलो लाइन से बाहर खडे़ वाहन जब्त होंगे।
मोईनिया स्कूल के सामने यू-टर्नमोइनिया इस्लामिया स्कूल के पास से यू-टर्न लिया जा सकेगा। जिससे केसरगंज से आने वाला यातायात यू-टर्न लेकर मार्टिंडल ब्रिज चढेगा। इसे जीसीए सर्किल से यू-टर्न लेकर पुन: शहर की ओर आना पड़ेगा।
ड्रेनेज होंगे कवर
सोनीजी की नसियां के पास ओपन ड्रेनेज को कवर किया जाएगा। गंज सर्किल के पास बाधक राईजिंग पाइप लाइन की शिफ्टिंग और इस जगह को यातायात के लिए सुगम बनाया जाएगा। टाटा पावर के ट्रांसफार्मर और अन्य अवरोधों को हटाया जाएगा। आगरा गेट क्षेत्र से अतिक्रमण हटाए जाएंगे। अतिक्रमियों को 15 दिन का नोटिस देकर समझाइश करने के लिए सब-कमेटी गठित की जाएगी।