19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

No video available

ईमानदारी और निष्ठा कार्मिकों के व्यवहार में भी झलके- रावत

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में नव चयनित युवाओं को सौंपे नियुक्ति-पत्र अजमेर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय जवाहर रंगमंच में आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वीसी के जरिये कार्यक्रम से जुड़े । जिला स्तरीय कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने राजकीय सेवाओं में चयनित युवाओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि […]

Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jun 29, 2024

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में नव चयनित युवाओं को सौंपे नियुक्ति-पत्र

अजमेर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय जवाहर रंगमंच में आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वीसी के जरिये कार्यक्रम से जुड़े । जिला स्तरीय कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने राजकीय सेवाओं में चयनित युवाओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि चयनित युवाओं से मेहनत के साथ राजकार्य करने की अपेक्षा है। युवा कार्मिकों की जिम्मेदारी और ईमानदारी उनके व्यवहार में झलकनी चाहिए। पदीय दायित्वों के निर्वहन के दौरान आमजन को केंद्र में रखकर कार्य करें।

देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने कहा कि युवाओं को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके अभिभावकों का संघर्ष महत्वपूर्ण है। अपने माता-पिता को अवश्य याद रखें। जिला रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक मधुसूदन जोशी ने बताया कि विभिन्न विभागों में चयनित युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए।

वेलकम किट सौंपेसंस्कृत शिक्षा विभाग में प्राध्यापक पद पर नवनियुक्त गिरधर सिंह शक्तावत को नियुक्ति पत्र सौंपा। अदिति दाधीच का भी प्राध्यापक पद पर चयन हुआ। वनरक्षक कुलदीप जनागल, सेठाराम, प्रियंका सुथार एवं शिल्पा खरे, वरिष्ठ अध्यापक डोली भारद्वाज, कंप्यूटर अनुदेशक हिमानी बडारिया एवं कल्पना यादव तथा पशुधन सहायक बाबूलाल मीणा को वेलकम किट प्रदान किए गए।