अजमेर/अराई. अजमेर के निकट स्थित अराई गांव में महिला ने सरपंच व प्रशासन को आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला कमलेश चौधरी ने सरपंच व प्रशासन पर भेदभाव का आरोप का आरोप लगाते हुए खुदखुशी करने की धमकी दी। महिला ने बताया कि बिना नोटिस व किसी पूर्व सूचना के आबादी क्षेत्र में बने प्लॉट पर अतिक्रमण दस्ते की टीम ने तोड़-फोड़ कर वहां लगा टीन शेड इत्यादि हटा दिया। इस पर विरोध करने पर भी दस्ते ने कार्यवाही करते हुए वहां से अतिक्रमण हटाया । इससे नाराज महिला ने प्रशासन व सरपंच पर आरोप जड़ते हुए आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। इस पर प्रशासन का कहना है कि महिला का प्लॉट अतिक्रमण क्षेत्र में आता है इसलिए कार्यवाही की गई है।