अजमेर.
जयपुर रोड हाथीभाटा पावर हाउस के सामने शुक्रवार दोपहर चोर कार का शीशा तोडकऱ 10 लाख रुपए की नकदी उड़ा ले गए। नकदी से भरे बैग में एक लाइसेंसी रिवाल्वर थी। दिनदहाड़े हुई वारदात से क्षेत्र से सनसनीफेल गई। चोरी की वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सदर कोतवाली थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच पड़ताल में जुटी है।
शुक्रवार दोपहर जयपुर रोड हाथीभाटा पावर हाउस के सामने स्थित होटल सिद्धार्थ के मालिक विजय जैन की लग्जरी कार का शीशा तोडकऱ चोर गिरोह दस लाख रुपए की नकदी उड़ा ले गए। वारदात के कुछ मिनट बाद वाहन मालिक को चोरी का पता चला तो हडक़म्प मच गया। चोरी की वारदात होटल की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वारदात में तीन से चार युवकों ने अंजाम दी। चोर गिरोह वारदात अंजाम देने के बाद फरार हो गए। दिनदहाड़े चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही सहायक पुलिस अधीक्षक(दक्षिण) हर्षवर्धन अग्रवाल, वृत्ताधिकारी(उत्तर) सुमन चौधरी, कोतवाली थानाप्रभारी छोटे लाल मीणा सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने नाकाबंदी कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी।
यूं उड़ाया ब्रीफकेस
शीशा तोडऩे के बाद दूसरा युवक मौका ताडकऱ ने कार के टूटे शीशे कपड़े हटाकर बीच की सीट पर रखा ब्रिफकेश निकालकर चलता बना। पुलिस को सीसी टीवी कैमरे में वारदात में पांच से छह युवकों नजर आए है।
पहले कार को हटाया
गिरोह ने वारदात से पहले होटल के सामने सडक़ पर ठहरी कार को हटवाया। ताकि किसी की नजर न पड़े। कार चालक को भी युवक होटल का कर्मचारी नजर आया। खास बात यह रही कि होटल में उर्स ड्यूटी में आए खुफिया पुलिस के अधिकारी भी ठहरे थे। वारदात के वक्त वे भी होटल की लॉबी में बैठे। चोरी का शोर मचते ही हडक़म्प मच गया।