अजमेर. श्रावण माह में झरनेश्वर महादेव में बड़ी संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं। मंगलवार सुबह अलवर सांसद बालकनाथ सुबह-सुबह झरनेश्वर महादेव पहुंचे।
सांसद बालकनाथ ने महादेव की आरती की। मंदिर में बैठकर महादेव का शृंगार देखा। इस दौरान भक्तों के साथ भजन भी गाए। इस मौके पर झरनेश्वर महादेव समिति के समिति के रामरतन माहेश्वरी सहित अन्य ने उनका स्वागत किया। जितेन्द्र रंगवानी ने बताया कि दिन में जितनी बार महादेव की पूजा होती है। उतनी बार अलग-अलग शृंगार किया जाता है। अंकुर मित्तल ने बताया कि सावन में सुबह चार बजे से ही महादेव की पूजा प्रारंभ हो जाती है। इस मंदिर में महादेव का बाल रूप है। यहां झरना बहते रहने से मंदिर का नाम झरनेश्वर रखा गया। प्रदोष और छठ को महादेव के दूधधारा व सहस्त्रधारा की जाती है। जितेंद्र रंगवानी ने सांसद को झरनेश्वर महादेव की तस्वीर भेंट की। इस दौरान गोपीचंद खंडेलवाल, अंकुर मित्तल, पीयूष अग्रवाल, सुभाष सोनी, प्रकाश ओझा, त्रिलोक शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।