अजमेर.
बीते साल के अंतिम दिन शनिवार देर रात तक शहर जश्न के माहौल में डूबा रहा। लोगों के कदम डांस फ्लोर पर जमकर थिरके। सड़कों, गलियों-मोहल्लों में आतिशबाजी से आकाश सतरंगी हो उठा। शहरवासियों ने जोश और उमंग के साथ शनिवार रात साल 2023 का स्वागत किया। पौष की सर्दी भी लोगों के संग जश्न मनानी नजर आई।
ज्योंहि शाम ढली शहरवासी नए साल के जश्न में जुट गए। छोटे और बड़े होटल, रिसॉर्ट, रेस्टोरेंट में सजावट की गई। जयपुर रोड, पुष्कर रोड और अन्य राजमार्गों पर बने गार्डन रेस्टोरेंट-होटल में भी साल 2023 का जश्न मनाया गया। अजमेर क्लब, सूचना केंद्र चौराहा, स्वामी कॉम्पलेक्स चौराहा और अन्य स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
गीत-संगीत पर थिरके लोग
साल 2022 की विदाई और नए साल के स्वागत में डीजे डांस फ्लोर पर रीमिक्स, हिंदी और अंग्रेजी गीतों पर नौजवानों, महिलाओं, पुरुषों, बच्चों ने जमकर डांस किया। पसंदीदा गीतों पर नृत्य के साथ-साथ जोश में नारे भी लगाए। मुंबई, दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद और शहरों से आई म्यूजिकल पार्टियों ने दिलकश प्रस्तुतियां दी।
वेलकम 2023…
जैसे ही घड़ी की सुईयां रात्रि 11.59 पर पहुंची कई जगह कुछ पलों के लिए लाइट बंद की गई। घडिय़ों के कांटे ज्योंहि 12 बजे पर मिले लोगों ने वेलकम 2023… कहते हुए नए साल का स्वागत किया। सब एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहते हुए शुभकामनाएं देने में जुट गए।
चलाए पटाखे, काटे केक
अजमेर क्लब, जयपुर रोड, मदार गेट, वैशाली नगर, शास्त्री नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, कोटड़ा, पंचशील सहित नया बाजार, पुरानी मंडी और अन्य इलाकों में युवाओं-बच्चों ने बम, अनार और फुलझडिय़ां चलाकर नए साल का स्वागत किया। कई जगह केक काटे गए।
सेल्फी-वीडियो कॉलिंग
लोगों ने मोबाइल में सेल्फी और वीडियो अपलोड किए। रिश्तेदारों-परिजन को नए साल की शुभकामनाओं का दौर देर रात से ही शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर वीडियो, न्यू ईयर मैसेज भेजे गए। मोबाइल पर देर रात्रि से सुबह तक ट्रेफिक काफी बिजी रहा।
धार्मिक संस्थाओं के कार्यक्रम
शहर में नए साल को लेकर कई धार्मिक कार्यक्रम भी हुए। रॉबनसन मेमोरियल चर्च, सेंट मेरीज चर्च, इमेक्यूलेट कंसेप्शनल चर्च, सेंटीनेरी मैथॉडिस्ट सहित अन्य चर्च में विशेष न्यू ईयर सर्विस रखी गई। गंज गुरुद्वारे में विशेष प्रार्थना की गई। दरगाह में केक काटा गया। लोगों ने चौराहों पर मोमबत्तियां जलाई। अलसुबह लोगों ने मंदिरों में दीपक जलाए।
पर्यटकों का किया स्वागत
पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन विदेशी पर्यटकों के साथ अजमेर पहुंची। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ ने पर्यटकों का राजस्थानी परम्परानुसार माल्यार्पण, तिलक और साफा पहनाकर स्वागत किया। पहली बार पर्यटकों का नववर्ष की पूर्व संध्या पर अजमेर में स्वागत हुआ। आरटीडीसी के होटल खादिम में पर्यटकों को राजस्थान का पारंपरिक भोजन कराया गया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
नए साल पर होने वाले जश्न को लेकर पुलिस मुस्तैद रही। शहर की प्रमुख सड़कों, होटल-रेस्टोरेंट के बाहर विशेष तौर पर जाप्ता तैनात किया। सड़कों पर हुड़दंग करने वाले, शोर-शराबा, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कई जगह छुटपुट विवाद होने पर पुलिस ने तत्काल लोगों को तितर-बितर किया।
नववर्ष की रंगारंग पार्टियों से आबाद हुए होटल और धोरे
पुष्कर.
पुष्कर एवं आस-पास के होटल रिसॉर्ट शनिवार रात नववर्ष की रंगारंग पार्टियों से आबाद हो गए। पर्यटकों ने डीजे के संगीत पर स्वादिष्ट व्यंजनों, गाला डिनर के साथ नववर्ष का स्वागत किया। दो साल के कोराना काल के बाद शांत पड़े धोरे, होटल, रिसॉर्ट नववर्ष की पूर्व संध्या पर पर्यटकों की आवक से फुल हो गए।
होटल मालिकों ने पावणों की राजस्थानी परम्परा से अगवानी की। शाम होते ही कहीं नगाड़े की थाप तो कहीं डीजे की धुन के साथ गाला डिनर व मनपसंद भोजन परोसा गया। होटल रिसॉर्ट में विशेष सजावट की गई। अर्द्ध रात्रि तक डीजे के तेज संगीत पर थिरकते पर्यटकों ने नववर्ष की पार्टियों का आनंद लिया। पुष्कर के बाजार में भी दुकानों पर पीजा, बर्गर, इजरायली, इटालियन डिश का स्वाद लेने वालों की कतारें लग गईं।
पर्यटकों का मेला
नववर्ष पार्टियों के लिए होटलों के कमरे का किराया काफी महंगा रहा। दो दिन के पैकेज में नास्ता, डिनर, हाईटी के साथ औसतन 70 से 80 हजार रुपए की दरें रहीं। कई जगह डिस्काउंट भी दिया गया। मोतीसर रोड, खरेख़ड़ी रोड, बूढा पुष्कर, पुष्कर के बामदेव मार्ग, पंचकुंड रोड पर होटलों में नववर्ष की पार्टियां आयोजित की गईं। पुष्कर के धोरों में होटल रिसॉर्ट पुष्कर व पीसांगन उपखंड क्षेत्र में आते हैं। यहां 50 से अधिक पार्टियों की अनुमति जारी की गई।
पुलिस सतर्क : थानाधिकारी रविश कुमार के नेतृत्व में 50 पुलिसकर्मी पूरी रात सुरक्षा के लिए तैनात रहे। कस्बे के कपालेश्वर महादेव तिराहे से नव खंडीय हनुमान मंदिर तक के मुख्य बाजार, होटल क्षेत्र में पुलिस ने रूट मार्च भी किया।