अजमेर. तारागढ़ जाने वाले पैदल मार्ग पर रविवार देर को पैंथर नजर आया। इसका राहगीरों ने वीडियो बनाकर वायरल किया। इसमें पैंथर मुंह खोलता और हिलता-डुलता दिखाई दिया। पैंथर दिखने के बाद इलाके में दहशत बनी हुई है। हालांकि विभाग ने बीते महीने पिंजरा लगाया था, पर पैंथर पकड़ा नहीं गया है।