14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

No video available

पुष्कर क्षेत्र के भूमि अधिग्रहण कार्य पूर्ण, नागौर पर चल रही मशक्कत

पुष्कर -मेड़ता रेल लाइन कार्य में प्रगति – पुष्कर स्टेशन पर भवन विस्तार कार्य शुरू अजमेर स्टेशन सिटी सेंटर के रूप में होगा विकसितअजमेर. शहरवासियों के लिए खुशखबर है। पुष्कर से मेड़ता रेल लाइन डाले जाने के लिए पुष्कर क्षेत्र के भूमि अधिग्रहण के मामले निपट चुके हैं। अब नागौर जिले की सीमा में आने वाले […]

Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

May 12, 2025

पुष्कर -मेड़ता रेल लाइन कार्य में प्रगति

– पुष्कर स्टेशन पर भवन विस्तार कार्य शुरू

अजमेर स्टेशन सिटी सेंटर के रूप में होगा विकसितअजमेर. शहरवासियों के लिए खुशखबर है। पुष्कर से मेड़ता रेल लाइन डाले जाने के लिए पुष्कर क्षेत्र के भूमि अधिग्रहण के मामले निपट चुके हैं। अब नागौर जिले की सीमा में आने वाले कुछ मामलों को निपटाया जा रहा है। पुष्कर स्टेशन भवन के विस्तार के काम भी तेजी से किए जा रहे हैं।

यह बात उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने सोमवार को अजमेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि पुष्कर मेड़ता रेल लाइन में रास से भी एक लाइन आ रही है। ऐसे में दोनों ट्रेक के कामों में समन्वय रखना भी चुनौती है।