21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Route March: अजमेर में अचानक रोड पर उतरी रैपिड एक्शन फोर्स

दुकानों, व्यावसायिक कॉम्पलेक्स, अंदरूनी गलियों का निरीक्षण किया।

Google source verification

सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स ने शनिवार को देहली गेट से मदार गेट तक रूट मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने पैनी नजरों से बाजारों, दुकानों, व्यावसायिक कॉम्पलेक्स, अंदरूनी गलियों का निरीक्षण किया।
रैपिड एक्शन फोर्स की बटालियन देहली गेट से रवाना हुई। हथियारबंद जवान धान मंडी , दरगाह बाजार, अंदर कोट व दरगाह क्षेत्र होते हुए नला बाजार पहुंचे। यहां से मदार गेट , कवंडसपुरा , पड़ाव होकर केसरगंज पहुंचे। बटालियन महिला और पुरुष जवान शामिल रहे।

यह है रैपिड एक्शन फोर्स

आरएएफ अर्थात ”रैपिड एक्शन फोर्स” एक विशेष फोर्स है जिसे अक्‍टूबर 1992 में सीआरपीएफ के 10 स्‍वाधीन बटालियन को परिवर्तित करके बनाया गया था। इन ईकाईयों को दंगों, दंगों जैसी उत्‍पन्‍न स्थितियों, समाज के सभी वर्गों के बीच विश्‍वास पैदा करने अैर आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी के लिए गठित किया गया था। आरएएफ, सबसे विश्‍वसनीय फोर्स है जो बिना समय गंवाए, कम से कम वक्‍त में संकट की स्थिति उत्‍पन्‍न होने पर स्‍थल पर पहुंच जाती है ।

आरएएफ, व्‍यवसायिकता के अपने सर्वोच्‍च क्रम के लिए अंतरराष्‍ट्रीय मंच में उत्‍कृष्‍टता के लिए हैती, कोसोवो आदि के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र शांति मिशन के लिए संयुक्‍त रूप से पुरूष और महिलाओं को प्रशिक्षित करता है

पढ़ें यह खबर भी: राजमार्ग पर पिकअप व रोडवेज की भिड़ंत में राहगीर जख्मी

अजमेर. आदर्शनगर थाना क्षेत्र में किशनगढ़-ब्यावर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। राजमार्ग पर बने कट पर जहां पिकअप की टक्कर से एक युवक जख्मी हो गया। दूसरा हादसा सर्विस लेन पर रोडवेज की टक्कर से पैदल जा रहा राहगीर जख्मी हो गया। घायलों को जेेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया।केस-1

शाम को माखुपुरा निवासी मनोज जैन राष्ट्रीय राजमार्ग पर परबतपुरा चौराहा से बड़लिया सर्विस लेन पर पैदल चल रहे थे। चौधरी धर्मकांटे के पास बांसवाड़ा डिपो की रो़डवेज बस के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए चपेट में ले लिया। जैन के सिर व शरीर पर गम्भीर चोट आई। उन्हें जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चालक बस छोड़कर फरार हो गया। आदर्शनगर थाना पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lhhgz