14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें वीडियो….सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद जरूरी- राठौड़

- खेलों में मिली जीत, हुए पुरस्कृत, सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल महाकुंभ 2023 का समापन

Google source verification

अजमेर. नगर निगम व क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में पिछले नौ दिनों से चल रही सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल महाकुंभ 2023 के समापन समारोह इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि खेल से चरित्र के विकास एवं शरीर में होने वाले सकारात्मक प्रभाव व व्यक्तित्व के विकास में खेल का बहुत बड़ा योगदान है। इस मौके पर महापौर ब्रजलता हाड़ा ने कहा कि निगम के पास कई दायित्व होने के बावजूद सभी ने खेल महाकुंभ को सफल बनाया। इसके लिए आयोजन से जुड़े लोगों की सराहना की। उन्होंने विभिन्न खेलों के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कार्मिकों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
विशिष्ट अतिथि वासुदेव देवनानी निगम आयुक्त सुशील यादव, उपमहापौर नीरज जैन, जिला अध्यक्ष रमेश सोनी,पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाडा, अरविंद यादव नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली, सुरेंद्र सिंह शेखावत व क्रीड़ा भारती के जिला समन्वयक राकेश यादव, कंवल प्रकाश किशनानी, विनीत लोहिया व खेल प्रभारी पवन मीणा उपस्थित रहे।

13 खेल, 2561 खिलाड़ी हुए शामिल, नौ दिन चली प्रतियोगिताएं
उपमहापौर नीरज जैन ने बताया कि खेल महाकुंभ में तेरह खेलों में कुल 2561 खिलाड़ियों ने भाग लिया। 9 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता के दौरान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की संपूर्ण जीवनी पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के विजेताओं को टी-शर्ट वितरित की गई व साइकिल रैली के विजेता 65 वर्षीय नरेन्द्र सिंह सोलंकी को ललित नागरानी ने साइ्रकिल मुख्य अतिथि के हाथों से दिलवाई गई।