अजमेर. विधानसभा चुनाव में शनिवार को मतदान के दौरान सुबह कई जगह तकनीकी खामी के चलते मतदाता समय पर वोट नहीं डाल सके। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी भी रामनगर स्थित संत रामदास स्कूल में वोट डालने पहुंचे तो मशीन में तकनीकी खराबी की वजह से करीब 15 मिनट तक वोट नहीं डाल पाए। कई जगह मतदाताओं की लम्बी कतारें लग गई। मशीन में तकीनीकी खामी को लेकर देवनानी ने जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित को भी शिकायत की। मतदान केन्द्रों में भी मतदाता कतारों में खड़े रहे। कुछ जगह मतदान कर्मी भी इंतजार करते मिले। सुबह करीब एक घंटे तक कई मतदान केन्द्रों पर मतदान कम हुआ।