तलावड़ा. भाडोती मथुरा मेगा हाईवे स्थित मच्छीपुरा मोड़ पर सरकारी गेहूं के कट्टों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर मंदिर में जा घुसा। जिससे मंदिर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया।
ग्रामीण दीपचंद जांगिड़, मूल सिंह ने बताया कि मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति खंडित होने के साथ छत व चार दिवारी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। इस दौरान ट्रक वहां से गुजर रही विद्युत लाइन के पोल से टकरा गया। जिससे पोल भी टूट गया। हालांकि गनीमत रही कि तारों के भिडऩे से ब्रेकर शट डाउन हो गया जिससे ट्रक में करंट नहीं आया। बाद में पुलिस ने ग्रिड पर पहुंचकर मच्छीपुरा फीडर की बिजली बंद कराई। विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता पंकज शुक्ला ने भी मामले की जानकारी ली। उन्होंने कार्मिकों को जल्द विद्युत लाइन को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं।
पलवल से बारां जा रहा था ट्रक
ट्रक चालक राजेंद्र ने बताया कि वह पलवल से कट्टे भरकर बारां जा रहा था। इस बीच मच्छीपुरा मोड़ पर पुलिया के पास पहले से ही एक खराब ट्रक खड़ा हुआ था। पुलिया के संकरी होने व सामने से अचानक एक ओर वाहन आ जाने से ट्रक अनियंत्रित हो गया। जिससे ट्रक पास ही नीचे हनुमान जी के मंदिर पर पलट गया। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक में बैठे परिचालक समयङ्क्षसह के मामूली चोट आई है।
ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम
मंदिर के क्षतिग्रस्त होने व मूर्ति खंडित होने से नाराज ग्रामीणों ने मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर हाइवे पर करीब 9 बजे जाम लगा दिया। जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सवाईमाधोपुर से गंगापुर सिटी की ओर जाने वाले वाहन जाम के चलते मीणापाड़ा, तलावड़ा से बुचौलाई होकर अमरगढ़ चौकी हाईवे पर पहुंचे। जाम की सूचना पर तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन व सदर थाना प्रभारी कैलाश मीणा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की। तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने करीब 10 बजे जाम हटाया। हाईवे पर करीब 1 घंटे जाम के बाद यातायात सुचारू हो सका।
मच्छीपुरा में एक 16 चक्का ट्रक हनुमान जी के मंदिर में घुस गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों से समझाइश कर जाम हटवाकर रास्ता सुचारू कराया।
ज्ञानचंद जैमन, तहसीलदार गंगापुर सिटी