ब्यावर. कश्मीर के द्रास सेक्टर में शहीद हुए 21 ग्रेनेडियर्स के हवलदार रशीद काठात की पार्थिव देह शुक्रवार को ब्यावर पहुंचा उपखंड मुख्यालय पर प्रात: नौ बजे प्रशासनिक, सामाजिक, राजनैतिक व विभिन्न संगठनों की ओर से शहीद को श्रद्धांजलि दी जा रही है। शहीद रशीद काठात के अतिम दर्शन के लिए सासद रघु शर्मा, विधायक शंकर सिंह, भाजपा नेता भवर सिह, नसीम अर्खतर, काग्रेस जिला देहात अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़, पूव ससदीय सचिव ब्रहमदेव, जिला कलकटर आरती डोगरा, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चौधरी मौके पर पहुंचे ।