ठेकेदार ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता द्वारा जारी पत्र दिखाया। इसमें कहा गया है कि 1300 मीटर वर्क लोहागल-टी पॉइंट, 2600 मीटर जनाना हॉस्पिटल गैस पाइप रोड कटिंग
की अनुमति दी जाती है। ठेकेदार रोड कटिंग से हुए मलबे का निस्तारण करेगा। मलबे से यातायात में बाधा और नाली क्षतिग्रस्त नहीं होने का ध्यान रखना होगा।