अजमेर जिले में अगस्त की शुरुआत से मानसून की सुस्ती बनी हुई है। केवल बादलों की उमड़-घुमड़ और ठंडी हवाओं के अलावा कहीं भी झमाझम बरसात नहीं हुई है। तालाबों और जलाशयों में जून-जुलाई में हुई बरसात से ही पानी की आवक हुई है। सिंचाई विभाग ने जिले में अगस्त में महज 20.35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। मौसम विभाग के अजमेर में 20 अगस्त को 12.5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है। इसके अलावा पूरे महीने बरसात नहीं हुई है, हालांकि जिले में 1 जून से अब तक 450 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है।