आसमान में शनिवार को सुबह से शाम बादल मंडराते रहे। धूप और गर्मी ने परेशान किया। पंखे और कूलर से भी ज्यादा राहत नहीं मिली। अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
सुबह से वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, पंचशील, पुष्कर रोड, फायसागर, सिविल लाइंस,रामगंज, केसरगंज और अन्य इलाकों में बादलों की टुकडिय़ां मंडराती रहीं।