No video available
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी. पी. जोशी की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को बजरंगगढ़ चौराहे पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने चेताया कि जोशी के माफी नहीं मांगने पर अजमेर में काले झंडे दिखाए जाएंगे। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने कहा कि जोशी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बीफ खाने, भगवान की फोटो दिखाने, मंदिर में पूजन सहित अनर्गल टिप्पणी की है। राहुल के खिलाफ समूची भाजपा लगातार अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रही है। प्रदेशाध्यक्ष जोशी के माफी नहीं मांगने पर अजमेर आगमन पर काले झंडों से स्वागत किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश सचिव अकबर हुसैन, विधानसभा अध्यक्ष पवन ओड, प्रदेश सचिव मोहम्मद परवेज, शोएब अख्तर, जितेंद्र मोटवानी, अंकित गोविंद पंवार, ओमप्रकाश मंडावरा, हनीश मारोठिया, अंकित घारू, गिरीश आसानी आदि शामिल रहे।