राजगढ-माचाडी मार्ग स्थित नाहरखोल के जंगल में पेड से फंदे पर लटका करीब छह दिन पुराना शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की रैणी कस्बे के जोगी की ढाणी निवासी गुमशुदा हरिराम पुत्र भीमङ्क्षसह योगी के रूप में उसके परिवारजनों ने शिनाख्त की।
थानाधिकारी रामजीलाल मीना ने बताया कि पुलिस कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली कि माचाडी घाटी के नाहरखोल जंगल में एक व्यक्ति का शव है। सूचना पर जाप्ते के साथ वो मौके पर पहुंचे, जहां पेड़ से 48 वर्षीय एक व्यक्ति का शव लटका हुआ था। देखने में करीब छह दिन पुराना लग रहा था। डीएसपी मनीषा मीना मौके पर पहुंची तथा अलवर से एफएसएल यूनिट के इंचार्ज डॉ. रविकांत शर्मा ने घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। थानाधिकारी ने बताया कि एक अप्रेल को रैणी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। हुलिया एवं कपडों के आधार पर रैणी पुलिस थाने में सम्पर्क किया। मृतक हरिराम योगी का शव चिकित्सालय ले जाने की स्थिति में नहीं होने से पालिका कार्मिक जुगनू तमोली की टीम की सहायता से शव को पेड़ से उतरवाया तथा पहाडी से नीचे लाकर मेडिकल बोर्ड को बुलाकर गुरुवार की देर रात पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।