क्षेत्र के गांव जोडिय़ा के खेतों के बीच एक फैक्ट्री में केमिकल से भरे टैंकर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद ही चालक ने जान जोखिम में डालकर टैंकर को फैक्ट्री से करीब 200 मीटर दूरी ले जाकर खड़ा कर दिया। टैंकर में लगी आग को देखते हुए खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। वहीं आग आसपास फसल में भी फैल गई। मौके पर कटाई का कार्य कर रहे ग्रामीणों ने फसलों को बचाने व आग पर काबू पाने के लिए बोरवैलों का सहारा लिया। काला धुआं आसमान में छा जाने से करीब दस किलोमीटर तक दिखाई देने लगा।
सुबह के समय हुई घटना : ग्रामीणों ने बताया की केमिकल से भरे हुए टैंकर को फैक्ट्री में खाली करते सोमवार सुबह करीब दस बजे अचानक आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद चालक ने टैंकर को फैक्ट्री से बाहर ले गया। आग इतनी तेज थी की फैक्ट्री में खड़ी एक बाइक में लग गई। वहीं आसपास फसल को भी नुकसान हुआ।
एक घंटे देरी से पहुंची दमकल : जोडिय़ा गांव के खेतों के बीच फैक्ट्री में खाली करते समय टैंकर में आग लगने की घटना को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन एवं पुलिस सहित आसपास के दमकल केन्द्र पर सूचित किया। लेकिन करीब एक घंटे बाद चार दमकल पहुंची।
दूसरी बार आग लगने की घटना : जोडिया गांव में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की यह दूसरी घटना बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है की करीब तीन वर्ष पूर्व केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से आसपास के घरों में भी नुकसान हुआ था। इसके चलते ग्रामीणों ने विरोध करने पर फैंक्ट्री को आबादी क्षेत्र से बाहर खेतों में कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है।
टैंकर में विस्फोट की आशंका से दूर रहे लोग