6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

केमिकल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, गेहूं की फसल हो गई खाक….. देखें वीडियो ….

केमिकल से भरे टैंकर में आग लगने की घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों का एकत्रित हो गए। टैंकर में विस्फोट की आशंका के चलते लोगों ने दूरी बनाए रखी। कुछ किसानों ने फसल को बचाने के लिए इसकी परवाह नहीं की।

Google source verification


क्षेत्र के गांव जोडिय़ा के खेतों के बीच एक फैक्ट्री में केमिकल से भरे टैंकर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद ही चालक ने जान जोखिम में डालकर टैंकर को फैक्ट्री से करीब 200 मीटर दूरी ले जाकर खड़ा कर दिया। टैंकर में लगी आग को देखते हुए खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। वहीं आग आसपास फसल में भी फैल गई। मौके पर कटाई का कार्य कर रहे ग्रामीणों ने फसलों को बचाने व आग पर काबू पाने के लिए बोरवैलों का सहारा लिया। काला धुआं आसमान में छा जाने से करीब दस किलोमीटर तक दिखाई देने लगा।
सुबह के समय हुई घटना : ग्रामीणों ने बताया की केमिकल से भरे हुए टैंकर को फैक्ट्री में खाली करते सोमवार सुबह करीब दस बजे अचानक आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद चालक ने टैंकर को फैक्ट्री से बाहर ले गया। आग इतनी तेज थी की फैक्ट्री में खड़ी एक बाइक में लग गई। वहीं आसपास फसल को भी नुकसान हुआ।
एक घंटे देरी से पहुंची दमकल : जोडिय़ा गांव के खेतों के बीच फैक्ट्री में खाली करते समय टैंकर में आग लगने की घटना को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन एवं पुलिस सहित आसपास के दमकल केन्द्र पर सूचित किया। लेकिन करीब एक घंटे बाद चार दमकल पहुंची।
दूसरी बार आग लगने की घटना : जोडिया गांव में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की यह दूसरी घटना बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है की करीब तीन वर्ष पूर्व केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से आसपास के घरों में भी नुकसान हुआ था। इसके चलते ग्रामीणों ने विरोध करने पर फैंक्ट्री को आबादी क्षेत्र से बाहर खेतों में कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है।
टैंकर में विस्फोट की आशंका से दूर रहे लोग