19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

फर्जी पासपोर्ट मामले में गैंगस्टर पर कोर्ट ने तय किए आरोप

बहरोड़. मांढ़ण थाना में दर्ज फर्जी पासपोर्ट मामले में बुधवार को हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर विक्की उर्फ कौशल को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने गैंगस्टर विक्की उर्फ कौशल पर विभिन्न धाराओं में आरोप तय किउ हैँ। बहरोड़ डीएसपी राव आनन्द ने बताया कि हरियाणा के कुख्यात बदमाश पर मांढ़ण थाना में अड़ीन्द निवासी एक युवक ने उसके कागजात के आधार पर फर्जी पासपोर्ट तैयार करवा कर दुबई जाने का मामला दर्ज कराया था। जिसमे गैंगस्टर विक्की पर बुधवार को कोर्ट ने आरोप तय किए जाने थे।

Google source verification


बहरोड़. मांढ़ण थाना में दर्ज फर्जी पासपोर्ट मामले में बुधवार को हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर विक्की उर्फ कौशल को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने गैंगस्टर विक्की उर्फ कौशल पर विभिन्न धाराओं में आरोप तय किउ हैँ। बहरोड़ डीएसपी राव आनन्द ने बताया कि हरियाणा के कुख्यात बदमाश पर मांढ़ण थाना में अड़ीन्द निवासी एक युवक ने उसके कागजात के आधार पर फर्जी पासपोर्ट तैयार करवा कर दुबई जाने का मामला दर्ज कराया था। जिसमे गैंगस्टर विक्की पर बुधवार को कोर्ट ने आरोप तय किए जाने थे।
पूर्व में भी गिरफ्तार : बहरोड़ थाना पुलिस द्वारा करीब तीन वर्ष पूर्व कार्रवाई करते हुए कौशल गैंग से जुड़े हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। गैंगस्टर विक्की उर्फ कौशल की गैंग हरियाणा के गुरग्राम के साथ ही बहरोड़ नीमराणा क्षेत्र में भी सक्रिय है।जहाँ पर गैंग के बदमाश स्थानीय बदमाशों के साथ मिलकर विभिन्न घटनाओ को
अंजाम देते है।
भोंडसी जेल से सख्त सुरक्षा के बीच लाया गैंगस्टर को
गुरुग्राम हरियाणा की भोंडसी जेल में बन्द गैंगस्टर विक्की को हरियाणा व राजस्थान पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच एसीजेएम कोर्ट नम्बर एक मे पेश किया। जहां पर कोर्ट ने गैंगस्टर पर धारा 420, 467, 468 व 471 में आरोप तय किए गए।
फर्जी पासपोर्ट बनवा कर चला गया था दुबई
गैंगस्टर विक्की उर्फ कौशल ने अडिन्द निवासी एक युवक के कागजात पर फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दुबई फरार हो गया था।जिसके बाद जब पुलिस गैंगस्टर को दुबई से हरियाणा लाई तब पता चला कि वह फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दुबई भाग गया था।ऐसे में मांढ़ण थाना क्षेत्र के अडिन्द गांव निवासी युवक ने थाना में गैंगस्टर विक्की उर्फ कौशल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।जिसमे बुधवार को एसीजेएम कोर्ट नम्बर एक बहरोड़ ने विभिन्न धाराओं में आरोप तय किये है। गैंगस्टर विक्की उर्फ कौशल को अब पुलिस द्वारा एक अप्रैल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।