युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
कोतवाली थाना अंतर्गत स्योलालपुरा मोहल्ले में एक 25 वर्षीय युवक ने शराब के नशे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के पिता चुन्नीलाल ने बताया कि और घर सभी सदस्य बाहर काम करने गए हुए थे घर पर बचे थे तभी मेरा बेटा कृष्णा दोपहर करीब ढाई बजे शराब के नशे में घर आया पहले घर में उत्पात मचाया फिर कमरे का गेट बंद कर फांसी लगा ली। इसके बाद तुरंत जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसका शव जिला अस्पताल की मोर्चरी घर रखवा दिया गया। कृष्णा पुत्र चुन्नीलाल उम्र 25 साल जिसके 1 भाई है जो रंग पेंट का काम करता था जिसके पिता कबाड़े का काम करते है , कृष्णा की अभी शादी नहीं हुई। अब पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।