अलवर की थोक सब्जी मंडी में बुधवार को प्याज की बंपर आवक हुई। मंडी के बाहर रोड पर दिन भर जाम के हालात बने रहे। मंडी परिसर में लगभग 25 हज़ार प्याज के कट्टो की आवक होने से पूरी मंडी प्याज के कट्टो से भर गयी। व्यापारी का कहना था की इस सीजन में सबसे ज़्यादा प्याज की आवक आज हुई है। यहां से प्याज बांग्लादेश तक निर्यात हो रहा है। इसके अलावा दिल्ली, उप्र, बिहार, पंजाब, असम, रांची, झारखंड एवं गुजरात प्रदेश की मंडियों में बिक्री के लिए यहां से जा रहा है।