ये किसी हिलस्टेशन से बनाया वीडियो नही ये अलवर शहर का नज़ारा है। अलवर में कई दिन की उमस भरी गर्मी के बाद बारिश हुई तो बादल सारिस्का के अलवर बफर जोन स्थित अरावली पर्वत माला पर ऐसे तैरते रहे। बादलों के बीच मे से नज़र आता अलवर शहर। बाला किले से बारिश के समय ऐसा सुंदर नज़ारा नज़र आता है। जैसे ये कोई हिलस्टेशन हो ।