20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

राजस्थान का हिलस्टेशन,देखे वीडियो

ये किसी हिलस्टेशन से बनाया वीडियो नही ये अलवर शहर का नज़ारा है। अलवर में कई दिन की उमस भरी गर्मी के बाद बारिश हुई तो बादल सारिस्का के अलवर बफर जोन स्थित अरावली पर्वत माला पर ऐसे तैरते रहे। बादलों के बीच मे से नज़र आता अलवर शहर। बाला किले से बारिश के समय ऐसा सुंदर नज़ारा नज़र आता है। जैसे ये कोई हिलस्टेशन हो ।

Google source verification

अलवर

image

Anshum Ahuja

Jun 26, 2023

ये किसी हिलस्टेशन से बनाया वीडियो नही ये अलवर शहर का नज़ारा है। अलवर में कई दिन की उमस भरी गर्मी के बाद बारिश हुई तो बादल सारिस्का के अलवर बफर जोन स्थित अरावली पर्वत माला पर ऐसे तैरते रहे। बादलों के बीच मे से नज़र आता अलवर शहर। बाला किले से बारिश के समय ऐसा सुंदर नज़ारा नज़र आता है। जैसे ये कोई हिलस्टेशन हो ।