किशनगढ़बास ञ्च पत्रिका. वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 15 हेक्टेयर जमीन सोमवार को वन विभाग के अधिकारियों ने अतिक्रमण मुक्त कराई गई। इस दौरान लोगों ने विरोध किया, लेकिन सुरक्षा बल होने के कारण विरोध काम नहीं आया। डीएफओ राजेंद्र हुड्डा ने बताया कि किशनगढ़बास स्टाफ व आरएसी की मदद से चमरोदा में जमीन पर अतिक्रमण हटाया है। इस जमीन पर लोग काफी समय से खेती करते आ रहे थे। डीएफओ का कहना है कि यह काफी जमीन विभाग के पास आ गई है। इस पर पौधरोपण करवाया जाएगा। वहीं कार्रवाई में क्षेत्रीय वन अधिकारी सीताराम मीणा, सहायक वन संरक्षक संजय कुमार, सहायक वनपाल मनीषा बाई, संदीप कुमार, बिजेंद्र कुमार सहित वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
केबल चोरी के शक में आरोपी को पकड़ा
लक्ष्मणगढ़ञ्चपत्रिका. पुलिस थाना क्षेत्र के मन्जपता गांव के ग्रामीणों ने रविवार देर रात केबल चोरी के शक में एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा दिया। साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर सीओ से भी ग्रामीण मिले।
मन्जपता के ग्रामीणों ने रविवार देर रात्रि खेतों में लगी बोङ्क्षरगों से केबल चोरी की वारदात के शक में एक युवक को पकड़ सूचना पुलिस को दी। सूचना पर देर रात हेडकांस्टेबल भभल खान मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने एक युवक को पुलिस के सुपुर्द किया। युवक पर केबल चोरी का प्रयास करने का आरोप लगाया। इधर सोमवार सुबह कई लोग लक्ष्मणगढ़ सीओ कार्यालय पहुंचे और डीएसपी कैलाश ङ्क्षजदल को बोङ्क्षरगों से लगातार हो रही तार की चोरी की वारदातों के बारे में जानकरी दी। दो दिन पहले भी तार चोरी होने की वारदात के बारे में बताया। ग्रामीणों ने बताया कि 18 अप्रेल को हसनपुर गांव में एक दुकानदार के साथ जानलेवा हमला करने व सामान लूट कर ले जाने के मामले में भी पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। जिस पर डीएसपी कैलाश ङ्क्षजदल ने ग्रामीणों से समझाइश की ओर तार चोरों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसएचओ नेकीराम से फोन पर वार्ता कर ग्रामीणों की ओर से दी रिपोर्ट को तुरंत दर्ज कर मौका मुआवना कर साक्ष्य एकत्रित करने के निर्देश दिए। बाद में ग्रामीण भाजपा नेता तूफान ङ्क्षसह के नेतृत्व में पुलिस थाना पहुंचे और एसएचओ नेकीराम से मिले। जिस पर एसएचओ ने चोरों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। छतर ङ्क्षसह निवासी मन्जपता ने युवक के खिलाफ बिङ्क्षरग से तार चोरी का मामला दर्ज करवाया है।