अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र मतदान को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह देखा गया। मतदाताओं ने महिला सुरक्षा और क्षेत्र के विकास के लिए मतदान किया। सुबह सर्दी के वजह से मतदान का प्रतिशत धीमा रहा, लेकिन जैसे-जैसे सूर्य का प्रकाश बढ़ने लगा वैसे-वैसे मतदान भी बढ़ता चला गया।
मालाखेड़ा कस्बे सहित केरवावाल पीलाढाबा, ठिकाना, चोमू में महिलाओं ने अपनी आईडी दिखा कर वोट दिया। उनका कहना था कि वे विकास के लिए वोट देने आई है। बरखेड़ा ढाकपुरी, पीलाढाबा, जमालपुर, लिली, हल्दीना, केरवाड़ी, निठारी, नेथला, पथरोडा, पालमपुर, बुलंदी, बडेर, भड़कोल में शांतिपूर्ण मतदान देखा गया। इस बार युवाओं का कहना था प्रदेश में सरकार बदलने और अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भी रिवाज कायम रहेगा। बुजुर्ग मतदाताओं को लाकर मतदान कराया। चोमू में मतदान का प्रतिशत गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बढ़कर हुआ है। शांतिपूर्ण मतदान होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
मतदान कर सेल्फी खिंच कर जताई खुशी
प्रतापगढ़. कस्बे के राबाउमावि पर बनाए गए मतदान केंद्र पर शनिवार को दूल्हों ने मतदान कर लोकतंत्र में सहभागिता निभाई। विधानसभा चुनाव 2023 में सभी वर्गों में मतदान के प्रति जागरूकता एवं खास उत्साह देखने को मिला। कस्बे निवासी वीरेन्द्र व शक्ति सैनी का विवाह 23 नवम्बर को हुआ था। जिसकी वैवाहिक रस्म सेढ़-चौला व रिस्तेदारों को घर छोड़कर पहले मतदान करने के लिए बूथ केंद्र पहुंचकर मतदान करने के बाद रस्मों को पूरा किया।
मतदान के उत्सव में युवा, महिला, बुजुर्गों ने निभाई जिम्मेदारी
पिनान. कस्बे सहित क्षेत्र में युवा, महिला, बूजूर्गों सहित दिव्यांगजनों ने बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया।उत्साहित मतदाता केन्द्रों पर कतार में लगे रहे। रफ्ते रफ्ते बढ़ी मतदाताओं की संख्या अपराह्न बाद परवान पर चढ़ी। केन्द्र के अन्दर आए मतदाताओं ने देर तक मतदान कर जिम्मेदारी निभाई। इस बार मतदान केन्द्रों पर आए दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए फोर्स बटालियन की व्यवस्था सेवा मित्र के रूप में माकूल रही।