20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

सैनिक छावनी में ऐसा क्या हुआ कि सैनिकों की सांसे अटक गई, देखे वीडियो

अलवर. शहर की सैनिक छावनी जय पलटन में एक अजगर को देखा गया जो की एक नीलगाय को खाने की कोशिश कर रहा था, हालांकि यह अजगर 2 दिन पहले भी देखा गया लेकिन लापता हो गया था । सामने अजगर देखकर सैनिकों की सांसे अटक गई

Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Sep 28, 2023

उसके बाद नील गाय का शिकार किया तब जय पलटन के कर्मचारियों ने इस अजगर को देखा तो रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। सैनिक छावनी में रह रहे सैनिक अजगर को देखकर डर गए, सामने अजगर देखकर सांसे अटक गई, यह अजगर काफी लंबा था। जो देखने में ही खतरनाक लग रहा था। सैनिक छावनी में अजगर निकलने से आसपास की कोलोनियों में रहने वाले लोग भी दहशत में हैं।