उसके बाद नील गाय का शिकार किया तब जय पलटन के कर्मचारियों ने इस अजगर को देखा तो रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। सैनिक छावनी में रह रहे सैनिक अजगर को देखकर डर गए, सामने अजगर देखकर सांसे अटक गई, यह अजगर काफी लंबा था। जो देखने में ही खतरनाक लग रहा था। सैनिक छावनी में अजगर निकलने से आसपास की कोलोनियों में रहने वाले लोग भी दहशत में हैं।