31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

भिवाड़ी: शोरूम में लूट और मर्डर की घटना से आक्रोश; व्यापारी बैठे धरने पर, CCTV में देखें लूट की घटना  

भिवाड़ी में ज्वैलर्स के शोरूम में लूट और मर्डर की घटना के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश है। भिवाड़ी के आरएचबी सेक्टर एक में ज्वेलरी शोरूम में हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर आभूषण कारोबारी की हत्या कर दी।

Google source verification

भिवाड़ी में ज्वैलर्स के शोरूम में लूट और मर्डर की घटना के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश है। शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद शनिवार सुबह व्यापारी धरने पर बैठ गए हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापारियों को समझने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें शुक्रवार शाम को भिवाड़ी के आरएचबी सेक्टर एक में ज्वेलरी शोरूम में हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर आभूषण कारोबारी की हत्या कर दी।


इस दौरान कारोबारी का भाई व दुकान पर काम करने वाले कुछ कर्मचारी भी घायल हो गए, जिनका उपचार किया जा रहा है। मृतक कारोबारी जय सिंह सोनी रेवाड़ी का रहने वाला था और रोजाना वहां से आता था। सूचना पर आईजी अनिल कुमार टांक, एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी, डीएसपी मुकेश चौधरी और थानाधिकारी देवेंद्र प्रसाद सहित बड़ी संया में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बदमाशों ने कमलेश ज्वेलर्स की दुकान के बाहर पहले गार्ड से मारपीट की।


इसके बाद शोरूम में घुसकर संचालक जय सिंह सोनी, उसके छोटे भाई सागर एवं अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाश थैले और प्लास्टिक के कट्टे में सोने-चांदी के आभूषण भी भरने लगे। इस दौरान ज्वेलर का भाई सागर सोनी बदमाशों से भिड़ गया। मृतक जयसिंह भी बदमाशों से लड़ा। तभी बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे ज्वेलर जय सिंह, छोटे भाई सागर और गार्ड अजान सिंह को गोली लगी। गंभीरावस्था में ज्वेलर जय सिंह और गार्ड अजान सिंह को गुरुग्राम रेफर किया गया है, लेकिन जय सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई। बदमाशों से ज्वेलरी से भरा कट्टा गिरा और आभूषण बिखर गए।