24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

भाजपा आठ और सीटों पर कर सकती है चौंकाने वाले फैसले, पहली सूची में जिले की दो सीटों पर उठे बगावत के स्वर

भाजपा ने तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा तो कर दी है लेकिन विरोध के स्वर कुछ नेताओं ने शुरू कर दिए। कुछ सार्वजनिक मंच पर आ गए हैं तो कुछ ने अंदरखाने। राजनीतिक पंडित कहते हैं कि यदि इसी तरह पार्टी ने आठ विधानसभाओं पर चौंकाने वाले फैसले किए तो टिकट की दौड़ में खड़े अन्य नेता भी आवाज उठा सकते हैं। हालांकि पार्टी डैमेज कंट्रोल प्लान के साथ खड़ी है। हर नेता के मर्ज पर मरहम लगाने की तैयारी है। पार्टी का ध्येय है कि सीट जीत के साथ निकले।

Google source verification

अलवर. भाजपा ने तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा तो कर दी है लेकिन विरोध के स्वर कुछ नेताओं ने शुरू कर दिए। कुछ सार्वजनिक मंच पर आ गए हैं तो कुछ ने अंदरखाने। राजनीतिक पंडित कहते हैं कि यदि इसी तरह पार्टी ने आठ विधानसभाओं पर चौंकाने वाले फैसले किए तो टिकट की दौड़ में खड़े अन्य नेता भी आवाज उठा सकते हैं। हालांकि पार्टी डैमेज कंट्रोल प्लान के साथ खड़ी है। हर नेता के मर्ज पर मरहम लगाने की तैयारी है। पार्टी का ध्येय है कि सीट जीत के साथ निकले।


नाराज नेताओं का कद बढ़ाएगी पार्टी
तिजारा से सांसद बालक नाथ को टिकट दिया गया है। उसके अगले ही दिन मंगलवार को भाजपा से जीते एक पूर्व विधायक ने चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी है। मीडिया की ओर से तमाम सवाल पूछे तो उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे। इसी विधानसभा सीट से पार्टी के कुछ दिग्गज और भी हैं जिनको टिकट की उम्मीद थी जो पूरी नहीं हुई। बताते हैं कि वह भी अंदरखाने रणनीति बना रहे हैं। हालांकि आलाकमान ने उनको इशारों में समझा भी दिया है कि राजनीति में उनका कद भी बढ़ाएंगे। सरकार बनने पर उनको कहीं न कहीं फिट किया जाएगा।


डैमेज कंट्रोल प्लान लेकर चल रहे बड़े नेता :
बानसूर विधानसभा से एक पूर्व मंत्री टिकट के लिए लगे हुए थे। हालांकि वह पार्टी से निष्कासित चल रहे हैं। वहां भी देवी ङ्क्षसह शेखावत को टिकट मिलते ही उन्होंने एक वीडियो सार्वजनिक किया। जनता से कहा है कि वह अनुमति दें तो चुनावी मैदान में आएंगे। इसी सीट से कुछ भाजपा के नेता और टिकट की दौड़ में थे, उन्हें भी मनाया जा रहा है। पार्टी के प्रांतीय नेताओं ने उन्हें कहा है कि टिकट एक ही व्यक्ति को मिलना है। जो दे दिया गया। अब सभी मिलकर चुनाव लड़ाएं। विरोध करेंगे तो नुकसान हो सकता है।

पिछले चुनाव की गलतियों से लिया सबक
राजनीतिक पंडित कहते हैं कि भाजपा आठ सीटों पर चौंकाने वाले निर्णय करेगी। इसमें शहर सीट के अलावा किशनगढ़बास, मुंडावर, बहरोड़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ व थानागाजी आदि भी शामिल हो सकती हैं। जिस तरह भाजपा ने पुरानी टीम को मैदान में उतारना शुरू किया है। पिछले चुनाव की कुछ गलतियों से सबक लिया है। उसी तरह से कुछ पुराने नेता फिर से चुनावी मैदान में आ सकते हैं। वह सिफारिश के लिए लंबी दौड़ लगा रहे हैं।


बालकनाथ को प्रत्याशी बनाने पर पूर्व विधायक मामन सिंह ने बैठक में किया चुनाव लडऩे का एलान
तिजारा. निर्वाचन विभाग की ओर से विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही भाजपा चुनाव समिति की ओर से प्रदेश में पार्टी की घोषित पहली सूची के दूसरे ही दिन तिजारा विधानसभा क्षेत्र में बागी स्वर सामने आ गए। जिसमें बाबा बालकनाथ को प्रत्याशी बनाने पर पूर्व विधायक मामन सिंह ने समर्थकों की बैठक कर चुनाव ल?ने का एलान कर दिया।

तिजारा विधानसभा से भाजपा की ओर से टिकट सांसद बाबा बालकनाथ को दिया है। इसके बाद इस क्षेत्र से टिकट की मांग कर रहे अन्य दावेदारों में से पूर्व विधायक मामन सिंह को पार्टी का फैसला मंजूर नहीं हुआ और मंगलवार को अस्लीमपुर चौक मेगा हाइवे के पास बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधानसभा क्षेत्र से आए मामन के समर्थकों ने बाहरी व्यक्ति को टिकट देने पर रोष जताया। साथ ही सांसद कार्यकाल में यहां बालकनाथ पर कोई विकास कार्य नहीं कराने आदि के आरोप लगाते हुए नाराजगी प्रकट की। वहीं पूर्व विधायक मामन सिंह ने बताया कि भाजपा संगठन व पदाधिकारियों ने दो दिन पहले तक उसे टिकट मिलने के लिए आश्वासन दिया था, जबकि सांसद बाबा बालकनाथ का कही नाम नहीं था। बालकनाथ ने स्वयं उन्हें टिकट दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अचानक भाजपा की सूची में तिजारा विधानसभा से सांसद बालकनाथ की घोषणा करने पर उन्हें आश्चर्य हुआ। सभी टिकट मांगने वाले दावेदारों ने पार्टी की आक्रोश रैली एवं परिवर्तन यात्रा में बढ़-चढक़र भाग लिया था। बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व विधायक मामन सिंह का चुनाव ल?ने का समर्थन किया तथा माला व साफा पहनाकर अलग-अलग लोगों की ओर से आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई। मामन सिंह के पक्ष में नारे लगाए। इस पर बैठक में पूर्व विधायक मामन सिंह ने तिजारा विधानसभा से चुनाव लडऩे की घोषणा की तथा समर्थकों के साथ हनुमान बगीची मन्दिर एवं देहरा जैन मंदिर में जाकर दर्शन कर पूजा की। इस दौरान रामेश्वर सैनी, पूर्व सरपंच अशोक यादव, विक्रम यादव, शौकीन, ओम पहलवान, नवल पहलवान, जीतराम एडवोकेट, महंत जस्सूराम सैनी, रामकिशन, महेन्द्र सिंह यादव, वीरेन्द्र सैनी, रविन्द्र जाटव, शीशराम, रामचन्द्र सैनी सहित टपूकड़ा, भिवाड़ी तथा विधानसभा क्षेत्र से आए सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे। पूर्व विधायक तिजारा मामन सिंह यादव का कहना है कि आम जनता की भावना का आदर करते हुए मुझे जनता ने जो जिम्मेदारी दी है लोगो की सेवा करूंगा। पहले विधायक था लोगो की सेवा की है । अब भी जनता की सेवा करूंगा।