21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

CET 2024 परीक्षा: पहली पारी का पेपर हुआ खत्म, देखें वीडियो

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा स्नातक स्तर की समान पात्रता परीक्षा-2024 का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो गया है। दूर-दराज क्षेत्रों से आए परीक्षार्थियों ने रात को ही जिला मुख्यालय में पहुंचकर, सुबह से अपने-अपने परीक्षा केंद्रों की ओर रुख किया, जिससे अलवर शहर में भीड़भाड़ देखी गई।  परीक्षा शनिवार को भी होगी, जिसमें […]

Google source verification

अलवर

image

Anshum Ahuja

Sep 27, 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा स्नातक स्तर की समान पात्रता परीक्षा-2024 का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो गया है। दूर-दराज क्षेत्रों से आए परीक्षार्थियों ने रात को ही जिला मुख्यालय में पहुंचकर, सुबह से अपने-अपने परीक्षा केंद्रों की ओर रुख किया, जिससे अलवर शहर में भीड़भाड़ देखी गई। 

परीक्षा शनिवार को भी होगी, जिसमें दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक। कुछ परीक्षार्थियों को ड्रेस कोड का पालन न करने और हाथ में धागा या बैंड बांधने के कारण प्रवेश में कठिनाई का सामना करना पड़ा।

राजस्थान रोडवेज की बसों में परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा सुविधा दी गई है। कुल 64 परीक्षा केंद्रों पर 20,264 परीक्षार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए 11 सतर्कता दल और प्रत्येक पारी के लिए 32 उप समन्वयक दल बनाए गए हैं।