अलवर. शहर के वार्ड-10 स्थित पहाड़गंज मोहल्ले में पानी का संकट बना हुआ है। जलदाय विभाग ने पेयजल संकट दूर करने के लिए ट्यूबवेल से मिलान के लिए नई पाइपलाइन डाल रहा है, जिसमें पड़ोसी मोहल्ला मीणा पाड़ी के लोग अड़चन पैदा कर रहे हैं। शुक्रवार को दोनों मोहल्लों के लोग आमने-सामने हो गए। पुलिस और जलदाय विभाग के अधिकाकारियों ने समझाइश कर मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार पहाड़गंज मोहल्ले में पिछले कई बरसों से पानी का संकट गहराया हुआ है। मोहल्लेवासियों ने बार-बार जलदाय विभाग को समस्या को लेकर ज्ञापन भी दिए। विभाग ने खास मोहल्ला की बोरिंग से मिलान करने के लिए गुरुवार को लाइन डालने के लिए जेसीबी से खुदाई की। रात को मीणा पाड़ी क्षेत्र के महिला-पुरुषों ने लाइन को वापस भर दिया। शुक्रवार सुबह पहाड़गंज मोहल्ले के लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने विरोध किया। दोनों मोहल्ले के लोगों में नोकझोंक हो गई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस और जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत कराया। जलदाय विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि मीणा पाड़ी क्षेत्र के लोग बेवजह विरोध कर रहे हैं। यदि विभाग के काम में कोई अड़चन पैदा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रोजाना पशुओं को नहलाते, यहां पीने का पानी तक नहीं
उधर, पहाड़गंज मोहल्ले के लोगों का कहना है कि उनके मोहल्ले में नलों में बूंद भी पानी नहीं आता है। तीन-चार दिन में पांच-दस मिनट पानी आता है। वहीं, मीणा पाड़ी क्षेत्र में रोजाना पानी दिया जा रहा है। यहां के लोग रोजाना अपने पशुओं को घंटों तक नहलाते हैं और घरों को धोते हैं। खूब पानी बर्बाद करते हैं और पहाड़गंज मोहल्ले में पानी देने का विरोध कर रहे हैं। इसमें जलदाय विभाग के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं।