अलवर. राजगढ़ कस्बे में केन्द्र सरकार की ओर से अडानी को फायदा पहुंचाने के मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कस्बे के मेला का चौराहा स्थित एसबीआई बैंक के पास विधायक जौहरी लाल मीना के नेतृत्व में धरना देकर प्रदर्शन किया । इस मौके पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।
इधर, अलवर जिले के बानसूर एवं नारायणपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने एसबीआई बैंक के सामने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर बानसूर प्रधान सुमन सुभाष यादव, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भीम गुर्जर, कांग्रेस युवा मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी, राजेंद्र यादव, राजेंद्र नगर, महेंद्र डाकला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।