क्षेत्र के ग्राम जीवनङ्क्षसहपुरा के समीप गरीबनाथ आश्रम पर प्रशासन की निगरानी में दो दिवसीय लक्खी मेला शुक्रवार को परवान पर रहा। मेले के दौरान हरियाणा दिल्ली पंजाब क्षेत्र में रहने वाले बाबा गरीब नाथ के श्रद्धालुओं ने आश्रम पहुंचकर मन्नत मांगी एवं अखंड ज्योत के अलौकिक दर्शन किए। वहीं आसपास गांवों के भक्तों का सैलाब उमड़ा पड़ा। मेले में श्रद्धालुओं का कोई दल हाथों में निशान लेकर बाबा की जयकारों के साथ पहुंच रहा था तो कोई दल पेट के बल दंडोति के साथ। बाबा के दरबार में पहुंच रहे थे। रास्ते में भी जगह-जगह भंडारे लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसादी खिलाई जा रही थी।
प्रशासन की निगरानी में भरा गया मेला
गरीब नाथ का यह मेला पिछले 5 वर्षों से कोर्ट के द्वारा रिसीवर नियुक्त तहसीलदार मुंडावर की निगरानी में भरा जा रहा है। गौरतलब है कि गरीब नाथ की गद्दी पर बैठने के विवाद पिछले 5 सालों से न्यायालय में चल रहा है। 5 वर्ष पहले गद्दी पर आसीन रघुनाथ महाराज का पंचतत्व में विलीन होने पर गद्दी पर आसीन को लेकर हरिनाथ महाराज एवं चंद्रनाथ महाराज के बीच का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। मंदिर में आरती एवं अन्य धार्मिक गतिविधियां सतत चले इसके लिए न्यायालय ने मुंडावर तहसीलदार को रिसीवर नियुक्त कर रखा है।
इस मौके पर तहसीलदार मदन लाल चौधरी, थाना प्रभारी ततारपुर अंकेश कुमार, कानूनगो राजेंद्र चौधरी, कानूनगो मोहनलाल सहित बड़ी संख्या में पटवारी , हेल्पर सीताराम गुर्जर एवं मेघवाल विकास समिति के छाजूराम व समिति के सदस्य मौजूद रहे। मेले के गद्दी दावेदार हरि नाथ महाराज अपने अनुयायियों के साथ मौजूद रहे।