27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

शोभायात्रा में बैंडबाजे व गीतों पर ​थिरके भक्त….देखें वीडियो  

हनुमान जयंती पर मंदिरों में गूंजी सुंदरकांड की चौपाइयां, राम दरबार सहित कई झांकियां भी सजाई। भक्तों ने प्रसाद का वितरण किया।

Google source verification

अलवर. जिले में हनुमान जयंती भक्तों ने उत्साह से मनाई। इस दौरान मंदिरों में रामायण, सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के पाठ किए गए तो शोभात्राओं व भंडारा के आयोजनों की धूम रही। भक्तों ने प्रसाद का वितरण किया।

खेरली. कस्बा परिक्षेत्र के सभी मंदिरों में हनुमान जयंती मनाई। हनुमान मंदिरों में विशेष कार्यक्रम हुए, जिनमें चेतराम वाली बगीची चिंताहरण हनुमान में 251 आसन पर संगीतमय सुंदरकांड के पाठ के बाद प्रसादी वितरण की। शाम को शोभायात्रा निकाली गई। डूंगावाली हनुमान मंदिर पर 108 सुंदरकांड के पाठ किए। कस्बा परिक्षेत्र के प्रसिद्ध घाटा भावर हनुमान मंदिर के लिए नि:शुल्क पदयात्रा कस्बे के पंचायती मंदिर से सुबह 7 बजे रवाना हुई, जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत किया। लगभग ग्यारह बजे मन्दिर पहुंची, जहां महंत ने पद यात्रियों का स्वागत किया। घाटा भावर हनुमान मंदिर पर भंडारे के साथ छप्पन भोग चढ़ाया गया। कठूमर से भी पदयात्रा घाटा भावर पहुंची। कस्बे के मुंशीवाली बगीची, मंशापूर्ण हनुमान एवं माली वाली बगीची वीर विजय हनुमान मंदिर का विशेष श्रृंगार कर सुंदरकांड पाठ कर प्रसाद वितरण किया। कस्बा समीप समूची रामझरोखा हनुमान मंदिर पर भंडारा प्रसादी वितरण के साथ भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया, जिसमें भजन प्रस्तुत किए।

……………………

गढीसवाईराम में हनुमान जयंती पर निकाली कलश संग शोभायात्रा

पिनान. गढ़ीसवाईराम कस्बे में हनुमान जयंती पर मंगलवार को पुराना बाग बस स्टैण्ड वाले हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती मनाई। कस्बेवासियों के संयुक्त सहयोग से आयोजित महोत्सव में महंत मोहनलाल शर्मा ने हनुमानजी की नयनाभिराम झांकी सजाई।

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर कस्बेवासियों में उल्लास रहा। गंगा माता मंदिर से राम दरबार की झांकी संग महिलाओं ने बैण्ड बाजे के साथ प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टैण्ड़ वाले हनुमान मंदिर तक शोभायात्रा निकाली। इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ भगवान की पूजा की व प्रसाद चढ़ाया तथा ठण्ड़ाई पिला कर स्वागत किया। शोभायात्रा मंदिर पहुंचने पर मंदिर महन्त मोहनलाल शर्मा ने मंत्रोच्चारों के साथ भगवान की महाआरती की। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। हनुमान जयन्ती मण्ड़ल अध्यक्ष मानसिंह चौहान ने बताया कि देर शाम मंदिर परिसर पर भजन संध्या में भजन गायकों ने गुणगान किया। शोभायात्रा में काफी महिला-पुरुष मौजूद थे।

………………

बाहुबली हनुमानजी रहे आकर्षण का केंद्र

गोविन्दगढ. उपखंड में हनुमान जन्म उत्सव पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिरों में विशेष सजावट की गई। जगह-जगह सत्संग, सुंदरकांड और संकीर्तन का आयोजन किया। दोपहर को गोविंदगढ़ और रामबास में हनुमानजी की शोभायात्रा निकाली। गोविंदगढ़ में निकाली गई शोभायात्रा में बाहुबली हनुमानजी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बाहुबली हनुमानजी को देखने के लिए बाजार में महिला और बच्चों की भीड़ उमड पड़ी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

……………..

हनुमान जयंती पर हुआ अटूट भंडारा

रामगढ़. कस्बे स्थित बड़ी बावड़ी वाले रईस हनुमान मंदिर में भंडारा किया। कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र का यह सबसे प्राचीन मंदिर है। एक दिन पूर्व रामायण पाठ शुरू किया। मंगलवार को रामायण पाठ समापन के पश्चात हनुमानजी का श्रृंगार किया, जिसके पश्चात भजन-कीर्तन का आयोजन किया। देसी घी के लड्डू, पूरी, सब्जी तैयार की गई। प्राचीन किले स्थित श्रीराम रघुनाथजी व बड़ी बावड़ी पर स्थित रईस हनुमानजी के दोपहर 12 बजे भोग लगाया, जिसके बाद भंडारा प्रारंभ हुआ। क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। अटूट भंडारा शाम करीब 4 बजे तक चलता रहा। किले के महंत अर्णव नारायण पारीक ने आरती की। पुजारी रत्न लाल शर्मा ने व्यस्थाएं संभाली।

…………………….