15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

माता जानकीजी की मुंह दिखाई की ऐसे रस्म निभाई…देखे वीडियो

अलवर जिले में इन दिनों धार्मिक आयोजनों की बयार बह रही है। इन आयोजनों में श्रद्धालु भी उमड़ रहे हैं। कहीं पर यज्ञ होने से वातावरण महक रहा है तो कहीं भंडार व कलशयात्राओं का आयोजन हो रहा है। बुधवार को भी क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर इसी तरह के आयोजनों की धूम रही। जिनमें श्रद्धालुओं ने उत्साह से इन कार्यक्रमों में भाग लिया।

Google source verification

राजगढ़ (अलवर). कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर में बुधवार माता जानकी की मुंह दिखाई की रस्म पूरी की गई। इस मौके पर मंदिर महंत पूरणदास व पंडित मदन मोहन शास्त्री की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माता जानकी की पूजा-अर्चना की गई। महिलाओं ने माता जानकीजी के तिलक लगाकर मंगल गीत गाए और माता जानकी को मीठे चावल का भोग लगाया। दुल्हन के रूप में सजी माता जानकी की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी़। इस अवसर पर श्रीजगन्नाथ मेला महिला समिति अध्यक्ष मीना खंडेलवाल, राजेश्वरी गुप्ता, गुड्डी गुप्ता, सविता विजय, पुष्पा गुप्ता, संजू गोयल ,शीला खुटेटा, गायत्री देवी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


विष्णु महायज्ञ का समापन
प्रतापगढ़ ञ्च पत्रिका. कस्बे के समीप संज्यानाथ धाम पर कालूरामदास के सानिध्य में विष्णु महायज्ञ का बुधवार को समापन हो गया। 21 कुंडीय सप्ताहिक विष्णु महायज्ञ में पूर्णआहुति पर दूर दूर से साधु संत आए तथा भंडारे में भक्तों ने प्रसादी पाई।
यज्ञ समापन के मौके पर मलारना हरिपुरा दौसा के संत नर्सिंगजी ने कालूरामदास को अपना शिष्य मनोनीत किया तथा सधु संतों के सामने काले वस्त्रों से स$फेद पोशाक पहनाकर दास पंथ में शामिल किया गया।

यज्ञ आचार्य आनंदिलाल शर्मा ने यज्ञ को विधि पूर्वक संपन्न कराया। यज्ञ कमेटी मेंबर्स सुन्दर लाल ने बताया कि यज्ञ में नागाजी, बालकदास, नर्सिंग दास, रामनरेश दास सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।