29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

जोरदार बारिश से नदी नाले उफान पर,,, देखें वीडियो

जयसमंद बांध में आया बारिश का पानी

Google source verification

अलवर. मानसून का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। रविवार को कई जगह बारिश हुई। नटनी के बारां में पानी की आवक हो गई। तिजारा तहसील में 64 तथा सबसे कम कठूमर में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई। नटनी का बारां में एक फीट पानी आया। अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री, न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा।


थानागाजी. क्षेत्र में दोपहर बाद करीब एक बजे गडगड़़ाहट के साथ बारिश शुरू हो गई जो करीब 3 घंटे तक चली। बारिश के बाद लोगों ने भीषण गर्मी और उमस से राहत महसूस की। मौसम सुहावना हो गया। ग्रामीण अंचल के तालाबों-जोहड़ और नालों में पानी की आवक हुई। अब पेयजल संकट से भी निजात मिलेगी। मक्का, ज्वार, बाजरे की फसलों के लिए भी अमृत के समान है। मूसलाधार बारिश से रास्तों से पानी बहने लगा। खेत लबालब हो गए।


मालाखेड़ा. श्रावण मास में इंद्रदेव मेहरबान है। इसके चलते खेत लबालब हो गए। मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के बाद अब खेत तालाब नजर आ रहे है। इससे किसानों के चेहरों पर खुशी है। मानसून की शुरुआत में ही अच्छी बारिश होने से किसान मान रहे हैं कि इस बार खरीफ की फसल ठीक होगी। बारिश से ग्रामीण क्षेत्र के पोखर, तालाब, जोहड़ों में पानी आना शुरू हो गया है।


अकबरपुर. सरिस्का में हुई जोरदार बरसात के बाद रविवार शाम नदी नाले उफान पर नजर आए। जयसमंद बांध में भी काफी पानी की आवक हुई। कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बरसात के बाद रविवार दोपहर बाद अच्छी बरसात देखने को मिली। रूपारेल नदी के एक हिस्से का पानी जयसमंद बांध में पहुंचा। कालीखोल क्षेत्र में भी काली खोल नाले में पानी की आवक हुई।