20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

मेले में उमड़ी आस्था

भंडारे में श्रद्धालुओं ने पाई प्रसादी

Google source verification


अलवर. जिले सोड़ावास कस्बे के समीप माजरीखोला गांव में शुक्रवार को बाबा बोझे वाले का मेला भरा। मेले के अवसर पर भंडारे का आयोजन हुआ। मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मेले में आस्था व श्रद्धा एवं विश्वास का संगम दिखने को मिला । मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला गुरुवार रात से शुरू हो गया था। मेले में सेवार्थ लोगों की ओर से ठंडे पानी की प्याऊ , मीठा शरबत व आम भंडारे का आयोजन किया गया । मेला कार्यक्रम के संयोजक बाबा बोझेवाला कमेटी फतेहपुरा, ईश्वर ङ्क्षसहपुरा, थनवास, कागसर मोनपुर ठाकरान व माजरीखोला के तत्वावधान में हुआ । कार्यक्रम मे कलाकार सुरेश गोला एंड पार्टी पलवल, बॉबी बघेल, दीपा चौधरी, दिनेशा, अन्नू चौधरी बाबा के भजनों का गुणगान किया। इस अवसर पर रोगिनी प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ।
बाबा बोझे वाले कमेटी के अनुसार शुक्रवार को पूजन व हवन सुबह 7 बजे हुआ। इसके बाद सुबह दस बज भंडारा शुरु हुआ । जिसमें श्रद्धालुओं ने पंगत बैठकर प्रसादी पाई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलबीर छिल्लर जिला प्रमुख एवं विशिष्ट अतिथि विधायक मंजीत चौधरी, समाजसेवी इंद्र यादव , अशोक चौहान, राजेंद्र यादव पूर्व चेयरमैन, बीना चौहान पूर्व प्रधान, विद्यासागर सरपंच फौलादपुर, अनिल शर्मा सरपंच माजरी खोला, रामनिवास थे।