No video available
महाराजा गैंग के दो आरोपी चार दिन के रिमांड पर लिए, तीसरे से भी चल रही पूछताछ
नारायणपुर. भाजपा कार्यकर्ता यासीन खान हत्या के मामले में मंगलवार को पुलिस ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं सोमवार को गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से पुलिस ने दोनों आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश की कार्रवाई कर रही है।
अलवर पुलिस अधीक्षक व हाल चार्ज कोटपूतली बहरोड़ जिला आनंद शर्मा ने बताया कि यासीन हत्याकांड में शामिल पांचवें आरोपी अरसद खान पुत्र तैयब खान निवासी बेलाका वैशाली नगर हाल बल्लाणा अकबरपुर को गिरफ्तार किया है।
इस हत्याकांड में महाराज ङ्क्षसह पुत्र रामनिवास जाट निवासी उच्छर तथा अशोक कुमार पुत्र रामनिवास जाट निवासी उच्छर को गिरफ्तार किया गया था। दोनों को मंगलवार को थानागाजी न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर लिया है। महाराज चौधरी पर बीस हजार का इनामी बदमाश है। पुलिस ने बताया कि महाराज ङ्क्षसह महाराज गैंग का सरगना है। वहीं पुलिस इस गैंग के सदस्य सुपारी किलर व साइबर ठग गोठड़ा निवासी साजिद की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें पहले पकड़े गए अकरमदीन उर्फ अकरम पुत्र सुमेद खान को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवाया जा चुका है। वहीं दूसरा आरोपी दीपक मीणा तथा महाराज ङ्क्षसह व अशोक कुमार रिमांड पर चल रहे हैं। पुलिस तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। वहीं फरार चल रहे अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि 11 जुलाई को नारायणपुर थाना क्षेत्र के विजयपुरा जयपुर मार्ग पर सडक़ पर जाते समय यासीन खान की कार को स्कार्पियो व थार गाड़ी में सवार होकर आए एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने लाठी, डंडों, सरिया, रॉड, हथौड़े से हमला कर दिया था। आरोपियों ने यासीन के दोनों पैर तोड दिए गए थे। जहां यासीन की जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।