18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

आचार संहिता में भी पुलिस-आबकारी नहीं रोक पा रहे शराब तस्करी…देखें वीडियो

- चुनाव आयोग की पैनी नजर...- हरियाणा से अलवर, खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ आदि जिलों में आ रही अवैध शराब- चुनाव को देखते हुए शराब तस्कर हुए सक्रिय, भिवाड़ी एसपी नपे फिर भी नहीं टूट रही अफसरों की सुस्ती

Google source verification

अलवर

image

Sujeet Kumar

Oct 14, 2023

अलवर. राज्य में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग चुकी है, लेकिन फिर भी पुलिस और आबकारी विभाग अवैध शराब की तस्करी नहीं रोक पा रहे हैं। हरियाणा से अलवर, खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ आदि जिलों के रास्तों से अवैध शराब लाई जा रही है, जो कि राज्य के अन्य जिलों तक पहुंच रही है। अवैध शराब के खिलाफ सुस्त कार्रवाई के चलते भिवाड़ी एसपी पर चुनाव आयोग की गाज गिर चुकी है। इसके बावजूद भी अफसरों की सुस्ती नहीं टूट रही। ऐसे में अवैध शराब की तस्करी कई अफसरों के लिए भारी पड़ सकती है।

पूर्वी राजस्थान के अलवर, खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ जिलों की सीमा हरियाणा से सटी हैं। किशनगढ़बास, तिजारा, बहरोड़, मुंडावर और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जो कि हरियाणा सीमा से सटे हुए हैं। यहां से दर्जनों मुख्य मार्ग सहित सैकड़ों कच्चे-पक्के रास्ते हरियाणा में जाते हैं। इन रास्तों के माध्यम से हरियाणा से शराब तस्करी कर राजस्थान में लाई जा रही है। तस्करों ने बरसों से इन्हीं रास्तों को पकड़ा हुआ है और चुनाव आचार संहिता के दौरान भी शराब तस्करी के लिए इन रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग इन रास्तों पर सघन नाकेबंदी नहीं कर पा रही है। जिसके कारण अवैध शराब तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रही।


भिवाड़ी सबसे ज्यादा क्रिटिकल
खैरथल-तिजारा जिले का भिवाड़ी क्षेत्र सबसे ज्यादा क्रिटिकल है। यहां हर 100-200 या 500 मीटर पर हरियाणा की सीमा सटी हुई है। यहां से कदम-कदम पर रास्ते हरियाणा में प्रवेश करते हैं। वहीं, हरियाणा के काफी इलाके तो ऐसे हैं, जो कि भिवाड़ी में अंदर तक घुसे हुए हैं। किशनगढ़बास, तिजारा, टपूकड़ा, भिवाड़ी, बहरोड़, मांढण, शाहजहापुर, मुंडावर, रामगढ़ व नौगांवा आदि क्षेत्रों से सैकड़ों रास्ते हरियाणा सीमा में प्रवेश करते हैं। इसके बावजूद भी भिवाड़ी पुलिस की ओर से अवैध शराब के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते चुनाव आयोग ने भिवाड़ी एसपी करण शर्मा को हटा दिया।

—-
ये हैं राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर के रास्ते

किशनगढ़बास : बूढ़ी बावल, आलमपुर, हाकोली, उजोली आदि।
तिजारा: नीमली, रूपबास, लपाला, भिवाड़ी, टपूकड़ा, निम्बाहेड़ी, कारेंडा आदि।
बहरोड़ : ढिंढोर, कायसा, डूमरोली, माजरी, गादोज, भगवाड़ी, जखराना, कोहराना, रैवाणा, काठूवास, मांढण व शाहजहांपुर आदि।
मुंडावर : माजरी नांगल व अजरका आदि।
रामगढ़ : नौगांवा, सम्मनबास, मोहम्मदपुर, गोलकी, मूनपुर, करमाला व शेरपुर आदि।