22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

रात को उठकर कमरे से बाहर गया व्यक्ति, जंगली जानवर ने चेहरे पर कर दिया हमला, मचा हडक़ंप

रात को व्यक्ति बाहर निकला तो जानवर ने उसके ऊपर हमला कर दिया, इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Feb 14, 2019

अलवर जिले के गोवंदगढ़ में जरख ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार गोविंदगढ़ के मुंड पुरी गांव निवासी गुली राम सैनी रात्रि को करीब 3 बजे बाहर निकला तो जरख ने उसके ऊपर हमला कर दिया। जरख ने उसके चेहरे पर हमला किया है। हमले के बाद उसने शोर मचाया तो पड़ोसी बाहर आए और जरख वहां से भाग निकला। लोग उसे गोविंदगढ चिकित्सालय में ले गए, जहां से उसे अलवर रैफर दिया। सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी गई, इसके बाद पुलिस व तहसील प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचे और वन विभाग की टीम को सूचित किया। लेकिन वन विभाग की टीम वहां नहीं पहुंची। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से जानवर को जल्दी से पकडऩे की मांग की है। इसके साथ ही किसनों ने भी दिन में बिजली देने की मांग की है, जिससे रात में उन्हें फसलों में पानी देने ना जाना पड़े। लोगों ने जरख को नहीं पकडऩे पर जाम लगाने की चेतावनी दी है।