मालाखेड़ा नगर पालिका क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ रोड स्थित श्मशान घाट को साफ स्वच्छ सुंदर बनाकर उसे मोक्ष धाम का रूप देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जहां पत्रिका के हरियाला राजस्थान के तहत पौधारोपण कर धरती मां का श्रृंगार शुरू किया। शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत लक्ष्मणगढ़ चौराहे स्टेट हाईवे 44 के समीप स्थित श्मशान घाट में साफ सफाई व स्वच्छता कर स्वच्छ भारत मिशन को साकार किया। लक्ष्मणगढ़ रोड स्थित श्मशान घाट को स्वच्छ और सुंदर बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
नगर पालिका ने शहरी रोजगार गारंटी योजना और स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई कार्य किया, जबकि पत्रिका के हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। 250 से अधिक छायादार और फलदार पौधे लगाए जाएंगे। नगर पालिका अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि श्मशान घाट में पहले अव्यवस्था थी, जिसे अब साफ-सुथरा और मोक्ष धाम के रूप में विकसित किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है।