23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

चम्बल का पानी, ओवरब्रिज, ट्रेनों के ठहराव की जगी उम्मीद…देखे वीडियो

राजस्थान की प्रमुख अनाज मंडी में शुमार व सूबे की प्रथम रेल लाइन स्थित महाराजा जयसिंह की धरती खेरली कस्बेवासियों को नई सरकार व नए विधायक से कई अपेक्षाएं हैं। करीब तीस हजार की आबादी वाला खेरली कस्बा कई समस्याओं से जूझ रहा है। नवनिर्वाचित विधायक भाजपा से होने के कारण शहरवासियों की उम्मीदों के पंख लग गए हैं।

Google source verification

कठूमर. राजस्थान की प्रमुख अनाज मंडी में शुमार व सूबे की प्रथम रेल लाइन स्थित महाराजा जयसिंह की धरती खेरली कस्बेवासियों को नई सरकार व नए विधायक से कई अपेक्षाएं हैं। करीब तीस हजार की आबादी वाला खेरली कस्बा कई समस्याओं से जूझ रहा है। नवनिर्वाचित विधायक भाजपा से होने के कारण शहरवासियों की उम्मीदों के पंख लग गए हैं। कस्बे में पानी की व्यवस्था, सीवरेज ट्रीटमेंट, हिंडौन फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण, उपजिला अस्पताल को जमीन व जल्दी निर्माण कार्य, प्रमुख ट्रेनों का ठहराव और सुनियोजित विकास आदि की प्रमुख रूप से दरकार है।

कस्बे वासियों के अनुसार खेरली में पेयजल व्यवस्था इतनी खराब है कि अनेक वार्डों में पानी पांच से दस दिन के अंतराल में दिया जा रहा है। लोगों को रोजाना टैंकरों से पानी डलवा कर पूर्ति करनी पड़ रही है। कस्बे की पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जल जीवन मिशन में छह माह पूर्व मंजूर करीब सवा पांच करोड की योजना के टेंडर अभी तक नहीं हो पाए है।

खेरली के हिंडौन फाटक पर ओवरब्रिज का काम शुरू नहीं होने पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। हालांकि ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार बनने से इसका काम तेजी से होने की उम्मीद है।


खेरली कस्बे में व्यापार के तौर पर मंडी है। व्यापारियों का सामान लाने के लिए आगरा काफी आना -जाना रहता है। ऐसे में सुबह के समय आने वाली अहमदाबाद आगरा, सियालदाह एक्सप्रेस, जयपुर आगरा शटल सेवा आदि गाडयि़ों के ठहराव की आवश्यकता है। अहमदाबाद-आगरा टेन के रुकने से व्यापारियों का एक ही दिन में आना-जाना संभव हो सकता है। खेरली में स्वीकृत उपजिला अस्पताल को जमीन व बजट की आवश्यकता है। गंभीर रोगियों को जयपुर, भरतपुर जाना पड़ता है।
………….

विकास का रोड मैप तैयार किया जाएगा
कठूमर नवनिर्वाचित विधायक रमेश खींची का कहना है कि निश्चित रूप से खेरली वासियों का मुझे अटूट प्यार व समर्थन मिला है। खेरली नपा के सदस्यों व प्रबुद्ध नागरिकों के साथ शहर के विकास के लिए आवश्यकताओं का रोड मैप तैयार किया जाएगा। आगामी वर्षो में आवश्यकतानुरूप सुविधाएं लाकर कर पूर्णत: विकसित किया जाएगा।
………………

चहुंमुखी विकास होगा
नगर पालिका खेरली के चेयरमैन संजय गीजगढिया का कहना है कि केंद्र सहित प्रदेश में अब भाजपा सरकार होने से अब डबल इंजन की सरकार होगी। उम्मीद है कि विधायक के नेतृत्व में नपा खेरली क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा।
……………………….

समस्या दूर हो
व्यापार समिति, खेरली अध्यक्ष प्रमोद बंसल का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा से होने से खेरली मंडी का अपेक्षित विकास संभव है। निश्चित रूप से खेरली का सीवरेज प्लान, स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता पूर्ण बढ़ोतरी और पानी की समस्या दूर होनी चाहिए।
…………………

समाधान प्राथमिकता से हो
खुदरा व्यापार संघ खेरली के अध्यक्ष गुड्डू जैन का कहना है कि निश्चित रूप से खेरली में तहसील भवन निर्माण कार्य, अस्पताल का काम और पानी सहित सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से हो।