अलवर के आरआर कॉलेज के पास जंगल में एक लेपर्ड काफी दिनों से घूम रहा है, लेकिन अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है। यह लेपर्ड आस-पास के खेतों और लोगों के मोहल्लों में भी जाने लगा है, जिससे हर कोई डरा हुआ है। गुरुवार को वन मंत्री संजय शर्मा कुछ अधिकारियों के साथ जंगल में गए, ताकि यह देखा जा सके कि लेपर्ड को जल्दी से जल्दी पकड़ने के लिए क्या किया जा सकता है। वन अधिकारी कैमरा ट्रैप और उसके पैरों के निशान तलाश रहे हैं, लेकिन वे अभी तक उसे पिंजरे में नहीं फंसा पाए हैं। वन मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही लेपर्ड को पकड़कर सरिस्का के जंगल में ले जाएंगे।