अलवर. लोकसभा चुनाव आचार संहिता के चलते एक दिन पहले ही धुलंडी की शाम को अलवर पुलिस की होली हुई। अलवर पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने होली खेली। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने होली के फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए। एसपी का जबरदस्त डांस देख सभी पुलिस अधिकारी और जवान ताली बजाते रहे। कुछ पुलिसकर्मी मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। वहीं, कुछ पुलिसकर्मियों ने एसपी आनंद शर्मा के साथ डांस भी किया। इसके बाद सभी पुलिस थानों में भी खूब होली खेली गई। पुलिसकर्मियों रंग-गुलाल लगा औ गले लगा एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि हर बार धुलंडी के अगले दिन पुलिस की होली होती है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने धुलंडी की शाम को ही होली खेली।