19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

देश व प्रदेश के नेताओं ने की शिरकत, कंपनी बाग में प्रजापति महाकुंभ का हुआ आयोजन

प्रजापति समाज की ओर से कुम्हार प्रजापति कंपनी बाग में प्रजापति महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें समाज ने आने वाले चुनावों के लिए ताकत दिखाई और चुनाव में राजनीतिक भागीदारी भी मांगी।

Google source verification

अलवर. मंच पर आए नेताओं ने कहा कि यदि चुनाव में भागीदारी नहीं मिली तो इसका परिणाम भी सरकार को भुगतना होगा। इस दौरान करीब पांच हजार से ज्यादा लोग एकत्रित हुए। जो जिले के अलग अलग भागों से बैंडबाजे से नाचते गाते हुए वाहनों में भरकर यहां पहुंचें। इधर महिलाएं भी पारंपरिक वेशभूषा पहनकर गीत गाते हुए यहां आई। बहुत से युवा डीजे पर नाचते गाते और जयकारे लगाते हुए पहुंचें। इसके चलते यहां दिनभर उत्साह का माहोल बना हुआ था। भारी पुलिस बल भी तैनात था। कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिवेणी धाम से आए महंत प्रहलाद दास ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री लोकेश प्रजापित ने कहा कि आजादी के 77 सालों बाद समाज जागरूक हुआ है। इसलिए राजनीति में भागीदारी व आरक्षण की मांग कर रहा है। अभी तक समाज मुख्यधारा में पिछडा हुआ था। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश में आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव के लिए प्रजापति समाज के लोगों को चुनाव में टिकिट दिया जाना चाहिए।

करीब 45 विधानसभा ऐसी है जिसमें प्रजापति समाज के 25 से 60 हजार वोट है। करीब 5 से 10 लोकसभा की सीटें ऐसी है जिसमें डेढ से ढाई लाख वोट है। इसलिए समाज की मांग जायज है। अलग अलग महाकुंभ के जरिए सरकार को ताकत का अहसास क रवाया जा रहा है। अब कुंम्हार चैन से नहीं बैठेगा।