18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

प्री-मानूसन की बारिश ने खोली सफाई व्यवस्था की पोल,,, देखें वीडिया

कचरे से अटे नाले , निकासी नहीं होने पानी सडक़ों पर फैला

Google source verification


अलवर. जिले के राजगढ़ कस्बे में मध्यम दर्जे की हुई बारिश ने नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी।
पण्डित उदय भान शर्मा सहित अनेक लोगों ने बताया कि कस्बे के गोविन्द देवजी मन्दिर के समीप से जलदाय विभाग की ओर जाने वाले सडक मार्ग के मध्य पुलिया के पास काफी अर्से से कूडे-कचरे के ढेर लगे हुए है। जिससे आवागमन बाधित हो रहा है।

उन्होंने बताया कि कुछ लोग कचरा लाकर पुलिया के पास डाल देते है। सफाई नहीं होने के कारण नाला कूडे-कचरे के ढेर से अटा है। जिससे दुर्गन्धमय वातावरण बना हुआ है। मच्छरों का प्रकोप बढ रहा है। संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। सफाई की व्यवस्था नहीं होने से मध्यम दर्जे की बारिश से नालियों में जमा कीचड व कचरा सडक मार्ग पर जमा हो गया। जिससे राहगीरों एवं मौहल्लावासियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।

इसके अलावा कस्बे के स्टेशन मार्ग पर नालियों की सफाई नहीं होने के कारण बारिश के चलते कीचड़ व कचरा सडक़ मार्ग पर जमा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बार मानसून पूर्व नालों की सफाई नहीं कराई है। यदि शीघ्र नाले व नालियां की सफाई नहीं कराई तो बारिश से कीचड व कचरा और गन्दगी सडक़ जाम होने से बीमारियां फैलने आशंका बनी रहेगी। इधर नगरपालिका के सफाई निरीक्षक रितिक का कहना है बारलाबास में पुलिया के पास लगा कूड़े कचरे के ढेर को शीघ्र हटवा दिया जाएगा। इसके अलावा मेला के सम्पन्न होने के बाद नाले की सफाई करा दी जाएगी।