8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव: जेल चौराहे पर जुटी समर्थकों की भीड़, देखें वीडियो

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव परिणाम के लिए बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में सुबह से वोटों की गिनती हो रही है। इसके चलते जेल चौराहे पर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी है। समर्थक परिणाम जानने के लिए उत्सुक हैं। पुलिस भीड़ को नियन्त्रित करने में लगी है।

Google source verification

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव परिणाम के लिए बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में सुबह से वोटों की गिनती हो रही है। इसके चलते जेल चौराहे पर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी है। समर्थक परिणाम जानने के लिए उत्सुक हैं। पुलिस भीड़ को नियन्त्रित करने में लगी है। बता दें कुल 284 मतदान केंद्रों की मतगणना 22 राउंड में पूरी होगी।

यह है अपडेट

सातवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर को 37978 वोट मिले हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह को 27826 वोट मिले हैं। इस तरह करीब 10 हजार 100 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी आगे है
सातवें राउंड तक कांग्रेस 21 सौ से आगे थी।
रामगढ़ उपचुनाव की मतगणना के छठे राउंड में कांग्रेस के आर्यन जुबेर 2106 वोटों से आगे हैं।
रामगढ़ उपचुनाव में पांच राउंड के बाद भाजपा के सुखवंत सिंह 1320 वोटों से आगे चल रहे हैं।
4 राउंड तक बीजेपी के कांग्रेस के अलावा अन्य प्रत्याशियों को केवल 433 वोट मिले हैं।
पहले राउंड में कांग्रेस 3532 वोट से आगे रही- कांग्रेस को 6614 और बीजेपी को 3028 वोट मिले

13 नवंबर को रामगढ़ में 75.29 प्रतिशत मतदान हुआ था। रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2 लाख 74 हजार 445 मतदाताओं में से कुल 2 लाख 6 हजार 633 मतदाता ने वोट दिया है। इसमें 1 लाख 8 हजार 27 पुरुष और 98 हजार 606 महिला मतदाता शामिल हैं।

इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। मतगणना परिसर के अन्दर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए त्रि-स्तरीय घेराबंदी की गई है। सुरक्षा घेरे का पहला स्तर मतगणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि से शुरू है। कोई भी अनधिकृत व्यक्ति अथवा फोटोयुक्त जारी किए गए आईडी कार्ड के बिना किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा घेरे के प्रथम स्तर से गुजरने की अनुमति नहीं दी है। भीड को नियंत्रित करने व प्रवेश को विनियमित करने के लिए प्रभारी अधिकारी कानून व्यवस्था अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अलवर कार्यकारी मजिस्ट्रेट को लगाया गया है। द्वितीय स्तर/मध्य सुरक्षा घेरा मतगणना परिसर के गेट पर होगा। इसका संचालन सशस्त्र पुलिस की ओर से किया जा रहा है। यहां पुलिसकर्मियों की ओर से तलाशी ली जा रही है।