18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

आरआर कॉलेज परिसर में घूम रहे बघेरा को किया जाएगा ट्रेंकुलाइज 

आरआर कॉलेज के गेट के पास भी बघेरा घूमकर गया है। यहां उसके पगमार्क मिले हैं। डीएफओ राजेंद्र हुड्डा का कहना है कि सर्च अभियान के जरिए बघेरे को ट्रेंकुलाइज किया जाएगा।

Google source verification

अलवर

image

Anshum Ahuja

Dec 10, 2024

आरआर कॉलेज परिसर में घूम रहे बघेरे को पकड़ने के लिए वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसमें 15 लोगों की टीम को लगाया गया है। इस टीम ने दिनभर बघेरे के बैठने के स्पॉट चैक किए और उसी के अनुसार खेत में बड़ा पिंजरा लगाया।

पिंजरे में थानागाजी से बकरा मंगवाकर बांधा गया है। ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं। बघेरा रविवार की रात भी पिंजरों के पास से निकलना लेकिन अंदर नहीं झांका। आरआर कॉलेज के गेट के पास भी बघेरा घूमकर गया है। यहां उसके पगमार्क मिले हैं। डीएफओ राजेंद्र हुड्डा का कहना है कि सर्च अभियान के जरिए बघेरे को ट्रेंकुलाइज किया जाएगा।